व्हाट्सऐप का नया फीचर: यूजर्स किसी मैसेज को लेकर ग्रुप एडमिन को कर सकेंगे रिपोर्ट
मेटा स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए सेंड फॉर एडमिन रिव्यू नामक नया फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के आने से किसी भी ग्रुप चैट में ग्रुप के सभी सदस्यों के पास ग्रुप एडमिन को बातचीत में शेयर किए गए मैसेजेस को रिपोर्ट करने की क्षमता मिलती है। रिपोर्ट मिलने पर ग्रुप एडमिन को मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने या रिपोर्ट किए कंटेंट के आधार पर उचित कार्रवाई करने का विकल्प मिलता है।
कैसे कर सकेंगे फीचर का उपयोग?
किसी भी ग्रुप में सेंड फॉर एडमिन रिव्यू फीचर को उस ग्रुप के एडमिन ही इनेबल कर सकते हैं। यह फीचर इनेबल करने के लिए सम्बंधित ग्रुप के सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको एडिट ग्रुप सेटिंग्स, सेंड मैसेजेस जैसे विकल्प के साथ-साथ एक नया सेंड फॉर एडमिन रिव्यू विकल्प दिखेगा। इसे इनेबल करने के बाद ग्रुप मेंबर्स मैसेज को रिपोर्ट करने में सक्षम होंगे। बता दें, फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड के कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।