Page Loader
अब एंड्रॉयड यूजर्स भी कर सकेंगे आईमैसेज, ऐपल ID की भी नहीं पड़ेगी जरूरत 
एंड्रॉयड डिवाइस पर भी अब ईमैसेज का उपयोग कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अब एंड्रॉयड यूजर्स भी कर सकेंगे आईमैसेज, ऐपल ID की भी नहीं पड़ेगी जरूरत 

Dec 06, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

एंड्रॉयड यूजर्स अब स्मार्टफोन पर ऐपल की आईमैसेज सेवा का उपयोग करेंगे और इसके लिए उन्हें ऐपल ID की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए बीपर ने बीपर मिनी नामक एक नए एंड्रॉयड ऐप लॉन्च किया है, जो यूजर्स को ऐपल ID के बिना एंड्रॉयड डिवाइस से ऐपल सर्वर पर आईमैसेज भेजने की सुविधा देगा। यूजर्स बीपर मिनी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आज से ही इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

काम

कैसे काम करता है बीपर मिनी ऐप?

बीपर मिनी ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर अपने फोन नंबर के साथ उस पर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद ऐप फोन में मौजूद सभी मैसेज को स्कैन करेगा और आईफोन यूजर्स के आईमैसेज की पहचान कर उन्हें नीले बुलबुले में बदल देगा। बीपर के सह-संस्थापक एरिक मिगिकोव्स्की का दावा है कि बीपर मिनी एक सुरक्षित थर्ड-पार्टी आईमैसेज ऐप है और इसके लिए केवल एक फोन नंबर की आवश्यकता होती है।

खर्च

सुविधा पाने के लिए खर्च करना होगा पैसा

आईमैसेज का उपयोग करने के इच्छुक एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से बीपर मिनी ऐप डाउनलोड करके 7 दिनों के निशुल्क ट्रायल का आनंद ले सकते हैं। 7 दिनों के उपयोग के बाद यूजर्स को इसका उपयोग करने के लिए 1.99 डॉलर (भारत में 190 रुपये) प्रति महीने भुगतान करना होगा। ऐप की यूजर्स की ऐपल ID, पासवर्ड, संपर्क या भेजे गए मैसेज तक पहुंच नहीं होती है, इसलिए इससे सुरक्षा और गोपनीयता संबंधित चिंताएं बहुत कम हो जाती हैं।