LOADING...
रेनबो सिक्स मोबाइल के लिए प्री-रजिस्ट्रेशंस शुरू, जानें कैसा होगा नया गेम
रेनबो सिक्स मोबाइल के लिए प्री-रजिस्ट्रेशंस शुरू हो गए हैं। (फोटो: यूबीसॉफ्ट)

रेनबो सिक्स मोबाइल के लिए प्री-रजिस्ट्रेशंस शुरू, जानें कैसा होगा नया गेम

Aug 06, 2022
03:38 pm

क्या है खबर?

सॉफ्टवेयर कंपनी यूबीसॉफ्ट अपना अगला गेम 'रेनबो सिक्स मोबाइल' एंड्रॉयड और iOS पर जल्द लॉन्च करने वाली है। कई दिनों से यह गेम सोशल मीडिया पर टीज किया जा रहा था और अब इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशंस शुरू हो गए हैं। अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स इसके लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं और iOS प्लेटफॉर्म पर भी यह विकल्प अगले कुछ सप्ताह में मिलने लगेगा। एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर प्री-रजिस्टर कर सकते हैं।

प्री-रजिस्ट्रेशंस

एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे कर सकते हैं प्री-रजिस्ट्रेशंस

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर प्री-रजिस्ट्रेशंस करने का विकल्प मिलेगा। प्ले स्टोर ओपेन करने के बाद आपको सर्च बार में रेनबो सिक्स मोबाइल लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद गेम की लिस्टिंग दिखने लगेगी और आपको इसके सामने दिए गए 'प्री-रजिस्टर' बटन पर टैप करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉन्च होते ही गेम सबसे पहले आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगा।

टेस्टिंग

अल्फा टेस्टिंग के बाद बीटा स्टेज में जाएगा गेम

कंपनी ने अब तक गेम की आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन यह उम्मीद से जल्दी रिलीज हो सकता है। रेनबो सिक्स मोबाइल के अल्फा वर्जन की टेस्टिंग की बात बीते दिनों सामने आई थी, जिससे कयास लगे थे कि गेम लॉन्च के लिए लगभग तैयार है। बता दें, अल्फा वर्जन के बाद यह बीटा स्टेज में जाएगा और अगले कुछ महीनों में इसका पब्लिक रिलीज देखने को मिल सकता है।

गेम

लोकप्रिय PC गेम पर आधारित है रेनबो सिक्स मोबाइल

अप्रैल, 2022 में सबसे पहले एनाउंस किया गया रेनबो सिक्स मोबाइल गेम लोकप्रिय PC गेमिंग टाइटल रेनबो सिक्स सीज पर आधारित होगा। इसमें 5v5 गेम इनवायरमेंट मिल सकता है और प्लेयर्स अलग-अलग ऑपरेटर्स के तौर पर गेमिंग कर सकेंगे। लोकप्रिय PC गेम के टोन्ड डाउन वर्जन के तौर पर मोबाइल डिवाइसेज के लिए कंट्रोल्स, अपग्रेड्स और PVP सेटअप इसमें मिल सकता है। खास इवेंट्स के साथ यह दूसरे बैटल रॉयल गेम्स को टक्कर दे सकता है।

योजना

एक और गेम पर काम कर रही है यूबीसॉफ्ट

यूबिसॉफ्ट डिवीजन रिसर्जेंस नाम के एक टॉम क्लैंसी गेम पर भी काम कर रही है, जिसमें प्लेयर्स को ओपेन-वर्ल्ड अनुभव मिलेगा। रेनबो सिक्स मोबाइल की तरह इस गेम को भी iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स के लिए तैयार किया जाएगा और यह भी अल्फा स्टेज में है। अगर सब सही रहता है तो मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को दोनों नए गेम्स जल्द खेलने को मिलेंगे। हालांकि, इनके फाइनल रिलीज के लिए अगले साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।

विकल्प

आप भी बन सकते हैं गेम के अल्फा टेस्टर

अगर आप नया गेम बाकियों से पहले खेलना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइन-अप कर सकते हैं। Rainbowsixmobile.com पर टेस्टर बनने के बाद आपको लेटेस्ट अपडेट्स दिए जाएंगे। यूजर्स को यहां यूबीसॉफ्ट अकाउंट की मदद से लॉगिन करना होगा और वे नए गेम के लिए खुद को रजिस्टर कर पाएंगे। हालांकि, अल्फा टेस्टिंग के दौरान गेम्स में कुछ परेशानियां आ सकती हैं और बग्स देखने को मिल सकते हैं, जिन्हें रिपोर्ट करना होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

साल 2015 के आखिर में लॉन्च हुए रेनबो सिक्स सीज गेम कंसोल और PC पर लोकप्रिय है। फर्स्ट-पर्सन शूटर गेम को प्लेस्टेशन, X-बॉक्स और विंडोज जैसे प्लेटफॉर्म्स पर खेला जा सकता है। अब यूबिसॉफ्ट इसी गेम का मोबाइल वर्जन लॉन्च करने जा रही है।