
ऐपल 'स्केरी फास्ट' इवेंट कल, कंपनी कर सकती है ये घोषणाएं
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल कल (31 अक्टूबर) अपने 'स्केरी फास्ट' इवेंट को आयोजित करने वाली है।
यह इवेंट भारतीय समयानुसार मंगलवार को सुबह 05:30 बजे शुरू होगा। इसमें कंपनी प्रमुख तौर पर अपने नए मैक लाइनअप को लॉन्च कर सकती है।
संभावना है कि कंपनी M3 सीरीज चिपसेट की भी घोषणा करेगी। इस इवेंट को आप कल सुबह 05:30 बजे से लाइव देख सकेंगे।
इसे ऐपल की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और ऐपल टीवी ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा।
घोषणा
ऐपल कर सकती है ये घोषणाएं
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो वेरिएंट को M3 प्रो और M3 मैक्स चिपसेट के साथ अपग्रेड करेगी।
बता दें, M3 प्रो चिपसेट में 12-कोर CPU और 18-कोर GPU होगा, जिसमें 14-कोर CPU और 20-कोर GPU में अपग्रेड करने के विकल्प होंगे।
M3 मैक्स चिपसेट 16-कोर CPU और 32-कोर GPU के साथ आएगी, जिसे 40-कोर GPU में अपग्रेड करने की संभावना है। इस अपग्रेड से यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव मिलेगा।
अपग्रेड
आईमैक को भी मिलेगा अपग्रेड
इवेंट में ऐपल 24-इंच आईमैक को M3 चिपसेट के साथ अपग्रेड करने की घोषणा कर सकती है, जिसके बाद में लॉन्च होने की उम्मीद है।
ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, ऐपल आईमैक स्टैंड को भी नए रूप में पेश करेगी और इसे वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 में अपग्रेड कर सकती है।
कंपनी मैजिक माउस, मैजिक ट्रैकपैड और मैजिक कीबोर्ड जैसे कई मैक एक्सेसरीज में लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट देने की घोषणा कर सकती है।