जियो ने लॉन्च किया खुद का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'जियोगेम्सवॉच', ऐसे करें डाउनलोड
रिलायंस जियो ने गेमिंग इंडस्ट्री में एक और कदम बढ़ाते हुए अपना स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'जियोगेम्सवॉच' (JioGamesWatch) लॉन्च किया है। नए प्लेटफॉर्म पर गेम्स लाइवस्ट्रीम करना और लाइव गेमप्ले देखना आसान हो जाएगा। कंपनी ने डिवेलपर्स, गेमर्स और पब्लिशर्स के साथ मिलकर यूजर्स को गेमिंग कंटेंट स्ट्रीम करने का आसान विकल्प दिया है। खास बात यह है कि यूजर्स एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के अलावा सीधे जियो सेट-टॉप बॉक्स से भी स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।
मिलेगा गेम स्ट्रीमिंग का आसान विकल्प
लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच की तरह जियोगेम्सवॉच यूजर्स को गेम स्ट्रीमिंग का आसान और बेहतर विकल्प देगा। जियो ने आधिकारिक बयान में कहा है, "इस प्लेटफॉर्म के साथ क्रिएटर्स को किसी भी डिवाइस से लो लेटेंसी में भी लाइव जाने और उनका बेस्ट कंटेंट लाखों व्यूअर्स तक पहुंचाने का मौका मिलेगा।" क्रॉस-प्लेटफॉर्म उपलब्धता के साथ ऐप की मदद से यूजर्स एंड्रॉयड या iOS और जियो सेट-टॉप बॉक्स से भी स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।
फेवरेट कंटेंट क्रिएटर्स को कर सकेंगे सब्सक्राइब
यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर उनके पसंदीदा क्रिएटर्स को सब्सक्राइब करने का विकल्प मिलेगा, जिससे वे कभी कोई अपडेट मिस ना करें। ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स के जरिए भी क्रिएटर्स को अपने व्यूअर्स से जुड़ने का मौका मिलेगा। जियोगेम्सवॉच प्लेटफॉर्म पर मोबाइल यूजर्स को FHD और HD रेजॉल्यूशंस में कंटेंट स्ट्रीम करने का विकल्प दिया जाएगा। खास बात यह है कि दूसरे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए जियोगेम्सवॉच को पूरी तरह फ्री रखा गया है।
प्लेटफॉर्म पर ऐसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
जियोगेम्सवॉच प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल शुरू करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर जियोगेम्स ऐप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद ऐप ओपेन कर अपने जियो नंबर की मदद से साइन-इन करना होगा। अब 'वॉच' टैब पर जाकर आप सबसे नीचे दिए गए पैनल से जियोगेम्सवॉच चुन सकेंगे। यहां आपको अपनी पसंद की स्ट्रीम चुनने और इसे देखने का विकल्प दिया जाएगा और आप कॉमेंट्स कर पाएंगे।
बीते दिनों नया गेम कंट्रोलर लाई जियो
बीते दिनों जियो की ओर से भारत में एक नया गेम कंट्रोलर लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। नया जियो गेम कंट्रोलर ढेरों डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है, जिनमें एंड्रॉयड टैबलेट्स, एंड्रॉयड टीवी, एंड्रॉयड और जियो STB (सेट-टॉप बॉक्स) शामिल हैं। जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि जियो गेम कंट्रोलर में 20 बटन्स दिए गए हैं, जिनमें दो ट्रिगर्स और आठ डायरेक्शन ऐरो बटन्स शामिल हैं।
इतने में खरीद सकते हैं गेम कंट्रोलर
जियो के नए जियो गेम कंट्रोलर को 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही कंपनी इस रिमोट को EMI पर खरीदने का विकल्प भी दे रही है, जो केवल 164.71 रुपये से शुरू है। नया प्रोडक्ट यूजर्स के लिए रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। बीते दिनों जियो अपनी गेमिंग सेवा, जियो गेम्स नाम से लाई है, जिसका सपोर्ट स्मार्ट टीवी पर भी मिल रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जियो ने जापानी गेमिंग कंपनी SEGA के साथ साझेदारी की है, जिसके बाद भारतीय यूजर्स को जियो गेम स्टोर में नए गेम्स खेलने को मिलेंगे। इस साझेदारी के बाद यूजर्स अपने जियो डिवाइसेज जैसे- सेट-टॉप-बॉक्स (STB) और स्मार्टफोन्स वगैरह में SEGA गेम्स डाउनलोड कर पाएंगे।