भारत में लॉन्च हुआ रेडमी 13C 5G, केवल 10,999 रुपये में मिलेंगे ये फीचर्स
शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने आज भारतीय बाजार में अपनी एक और स्मार्टफोन सीरीज रेडमी 13C लॉन्च कर दी है, जिसमें रेडमी 13C और रेडमी 13C 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। कंपनी ने 5G मॉडल को भारत के अलावा दुनिया के अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया है। 4G वेरिएंट कुछ बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है। रेडमी 13C 5G को 3 रंगों में बेचा जाएगा, जिसमें स्टारट्रेल सिल्वर, स्टारट्रेल ग्रीन और स्टारलाइट ब्लैक शामिल हैं।
रेडमी 13C 5G में 6.74 इंच की डिस्प्ले
रेडमी 13C 5G में 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें सामने की तरफ टियरड्रॉप नॉच और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग है। ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज का उपयोग करके रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
5,000mAh की बैटरी से लैस है फोन
रेडमी 13C 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके रियर पैनल पर 50MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 10,999 रुपये, 12,499 रुपये और 14,499 रुपये निर्धारित की गई है। इसकी बिक्री 12 दिसंबर से शुरू होगी।