Page Loader
एंड्रॉयड डिवाइस पर मंडरा रहा साइबर हमले का खतरा, अलर्ट हुआ जारी
कमजोरियां एंड्रॉयड वर्जन 10, 11, 12 और 13 को प्रभावित करती हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एंड्रॉयड डिवाइस पर मंडरा रहा साइबर हमले का खतरा, अलर्ट हुआ जारी

Sep 11, 2023
05:54 pm

क्या है खबर?

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने वाले यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है। केंद्र सरकार के कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने इस खतरे को लेकर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड 13 सहित एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के कई अन्य वर्जनों के भीतर कई ऐसी तकनीकी कमजोरियों की खोज की गई हैं, जिससे यूजर्स के डिवाइस से संवेदनशील डाटा चोरी हो सकता है।

खतरा

इन ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स को है सबसे अधिक खतरा

CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, ये तकनीकी कमजोरियां सिस्टम घटक, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, फ्रेमवर्क, एंड्रॉयड रनटाइम, कर्नेल, आर्म कम्पोनेंट, मीडियाटी कंपोनेंट में खामियों के कारण होती हैं। अगर हैकर्स ऑपरेटिंग सिस्टम की इन कमजोरियों का फायदा उठा पाते हैं तो वह डिवाइस में मौजूद पासवर्ड, फोटो और वित्तीय डाटा जैसी संवेदनशील जानकारी तक पहुंच सकते हैं। ये तकनीकी कमजोरियां एंड्रॉयड वर्जन 11, 12 और 13 को प्रभावित करती हैं।

बचाव

ऐसे खतरे से कैसे सुरक्षित रहें?

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स ऐसे किसी भी खतरे से बचने के लिए समय-समय पर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करते रहें। डिवाइस पर हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और ऐप्स और अपने डिवाइस पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सक्षम करें। अपने डिवाइस में मौजूद सभी जरूरी और संवेदनशील डाटा का नियमित रूप से बैकअप लें। इससे डिवाइस खोने या चोरी होने पर डाटा मिलना आसान रहेगा। किसी भी ऐप को हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।