
व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स आईपैड से लिंक कर सकेंगे अकाउंट, कंपनी जल्द पेश करेगी नया फीचर
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए कंपेनियन मोड फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स अपने अकाउंट को आईपैड डिवाइस के साथ लिंक कर सकेंगे।
फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को अपने एंड्रॉयड डिवाइस और आईपैड पर बार-बार लॉगिन करने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, जिससे यूजर्स किसी भी डिवाइस का उपयोग कर अपना काम कर सकेंगे।
फीचर
iOS यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध है फीचर
व्हाट्सऐप ने कुछ दिनों पहले iOS यूजर्स के लिए कंपेनियन मोड पेश किया था, जिससे यूजर्स एक अतिरिक्त iOS डिवाइस को मौजूदा व्हाट्सऐप अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
बता दें, इस फीचर के तहत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ यूजर्स प्राइवेसी और सुरक्षा के समान स्तर को बनाए रखते हुए 4 डिवाइसों को अपने अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इसे रोल आउट करेगी।