गूगल ने की पिक्सल फीचर ड्रॉप अपडेट की घोषणा, मिलें ये खास फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने पिक्सल फीचर ड्रॉप अपडेट की घोषणा की है।
इस अपडेट के तहत कंपनी ने स्मार्टफोन, टैबलेट और वेयर OS स्मार्टवॉच के लिए 7 नए फीचर्स को पेश किया है।
नए फीचर पहले पिक्सल डिवाइसेज और फिर दूसरे एंड्रॉयड डिवाइसेज पर रोल आउट होंगे।
इनमें रीडिंग प्रैक्टिस, स्पॉटिफाई टाइल, गूगल कीप टाइल, न्यू एंड्रॉइड विजेट्स, डार्क वेब रिपोर्ट, बेहतर गूगल वॉलेट और नए इमोजी कॉम्बिनेशन फीचर शामिल हैं।
फीचर्स
एंड्रॉयड फोन और टैबलेट के लिए फीचर्स
एंड्रॉयड फोन और टैबलेट को गूगल प्ले बुक्स के लिए प्रैक्टिस फीचर पेश किया है। यह यूजर्स को उनकी शब्दावली और कौशल को बढ़ाने में मदद करता है।
अपडेट में एंड्रॉयड फोन और टैबलेट को होम स्क्रीन को 3 नए विजेट्स के साथ (गूगल टीवी, गूगल फाइनेंस और गूगल समाचार) पर्सनलाइज करने का विकल्प मिलता है।
इसके जरिये यूजर्स फिल्में और टीवी शो को लेकर सुझाव प्राप्त कर सकते हैं और दैनिक समाचारों के साथ अपडेट रह सकते हैं।
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स
वीयर OS स्मार्टवॉच के लिए कंपनी ने स्पॉटिफाई टाइल फीचर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स स्मार्टवॉच पर अपनी स्पॉटिफाई लिस्ट को आसानी से एक्सेस कर कर सकेंगे।
स्मार्टवॉच में गूगल कीप टाइल भी मिलती है, जो यूजर्स को महत्वपूर्ण नोट्स और टू-डू लिस्ट्स बनाने देती है।
इस अपडेट में गूगल कीबोर्ड ऐप एक इमोजी किचन फीचर के साथ आती है, जो यूजर्स को मौजूदा इमोजी को मिलाकर स्टिकर बनाने की अनुमति देती है।