रिलायंस जियो से आगे निकली एयरटेल, जनवरी में जोड़े सबसे ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने जनवरी, 2021 की टेलिकॉम सब्सक्रिप्शन मंथली रिपोर्ट शेयर की है। रिपोर्ट में सामने आया है कि भारती एयरटेल ने इस दौरान रिलायंस जियो के मुकाबले 300 प्रतिशत ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स जोड़े। एयरटेल ने 58.9 लाख नए सब्सक्राइबर्स जनवरी महीने में बनाए, जबकि रिलायंस जियो केवल 19.5 लाख पर सिमटकर रह गई। हालांकि, नए बदलाव के बावजूद भी रिलायंस जियो भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स बेस वाली कंपनी बनी हुई है।
जियो का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा
TRAI के लेटेस्ट डाटा से सामने आया है कि रिलायंस जियो के पास 35.30 प्रतिशत मार्केट शेयर और 41.07 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। दूसरी पोजीशन पर 29.62 प्रतिशत मार्केट शेयर और 34.46 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ एयरटेल ने जगह बनाई है। वोडाफोन-आइडिया ने जनवरी मे 17.1 लाख नए सब्सक्राइबर्स बनाए और इसका कुल सब्सक्राइबर्स बेस 28.59 करोड़ पर पहुंच चुका है। जनवरी महीने में कंपनियों को 76.3 लाख यूजर्स से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की रिक्वेस्ट मिलीं।
एयरटेल की ग्रोथ जियो के मुकाबले तेज
ग्रोथ चार्ट पर नजर डालें तो 1.74 प्रतिशत बढ़त के साथ एयरटेल सबसे आगे है। रिलायंस जियो ने इस दौरान 0.48 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है। वोडाफोन-आइडिया का मार्केट शेयर 24.64 प्रतिशत से घटकर 24.58 प्रतिशत रह गया है। इसी तरह BSNL का शेयर 10.29 प्रतिशत से घटकर अब 10.21 प्रतिशत हो गया है और इसने जनवरी में 81,659 नए सब्सक्राइबर्स जोड़े। BSNL का कुल सब्सक्राइबर्स बेस 11.86 करोड़ पर पहुंच गया है।
तेजी से बढ़ रहे हैं वायरलेस यूजर्स
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में वायरलेस सब्सक्राइबर्स बेस बढ़ रहा है और इसका ग्रोथ रेट 0.84 प्रतिशत रहा है। दिसंबर में 115.37 करोड़ रजिस्टर्ड वायरलेस सब्सक्राइबर्स अब जनवरी के बाद बढ़कर 116.34 करोड़ हो चुके हैं। शहरी क्षेत्रों में सब्सक्राइबर्स 62.96 करोड़ से बढ़कर 63.49 करोड़ हो चुके हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सब्सक्राइबर्स बेस 52.41 करोड़ से बढ़कर 52.84 करोड़ पर पहुंच चुका है। इसी तरह 4G कनेक्टिविटी से जुड़े यूजर्स भी बढ़े हैं।
ब्रॉडबैंड के मामले में जियो सबसे आगे
वायरलेस सब्सक्राइबर्स के अलावा रिपोर्ट में ब्रॉडबैंड सेवाओं से जुड़ा डाटा भी शेयर किया गया है। ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर फिक्स्ड और वायरलेस ब्रॉडबैंड दोनों में जियो टॉप पर है और इसके 41.29 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। इसके बाद एयरटेल के 18.46 करोड़, वोडाफोन-आइडिया के 12.27 करोड़, BSNL के 2.66 करोड़ और ACT फाइबरनेट के 18 लाख ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। जियो अपनी फाइबरनेट और एयरटेल X-स्ट्रीम फाइबर सेवा के साथ ब्रॉडबैंड स्पेस में नए यूजर्स जोड़ रहे हैं।