पहली बार 4G स्मार्टफोन्स से ज्यादा हुई 5G फोन्स की बिक्री, चाइनीज मार्केट सबसे आगे
क्या है खबर?
5G टेक्नोलॉजी और 5G स्मार्टफोन्स को दुनिया का हिस्सा बने लंबा वक्त बीत चुका है, हालांकि कुछ मार्केट्स अब भी इनका इंतजार कर रहे हैं।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि पहली बार 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री ने 4G स्मार्टफोन्स की बिक्री को पीछे छोड़ दिया है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में इससे जुड़ा दावा किया गया है और बताया गया है कि जनवरी, 2022 में 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़कर 51 प्रतिशत तक पहुंच गई।
रिपोर्ट
इन देशों में सबसे ज्यादा बिके 5G फोन
रिपोर्ट में बताया गया है कि 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री क्रम से चीन, दक्षिण अमेरिका और पूर्वी यूरोप में सबसे ज्यादा हुई है।
5G स्मार्टफोन्स के इस्तेमाल के मामले में चीन दुनिया में सबसे आगे है। यहां सक्रिय करीब 84 प्रतिशत स्मार्टफोन्स 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।
काउंटरपॉइंट का दावा है कि चाइनीज टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से दी जा रहीं 5G सेवाएं और हाई-स्पीड इंटरनेट इसके लिए जिम्मेदार हैं।
आंकड़े
दूसरे मार्केट्स में भी बढ़ा 5G का इस्तेमाल
उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में भी 5G स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स बढ़े हैं और यहां 73 और 76 प्रतिशत स्मार्टफोन्स 5G हैं।
ऐपल ने भी साल 2020 के आखिर में आईफोन 12 सीरीज के साथ पहली बार 5G आईफोन्स लॉन्च किए और पिछले साल 5G आईफोन 13 सीरीज लेकर आई।
इन आईफोन्स के लॉन्च के बाद दोनों देशों में 5G डिवाइसेज की बिक्री का 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है।
अपग्रेड
नई टेक्नोलॉजी पर अपग्रेड कर रहे हैं ढेरों यूजर्स
काउंटरपॉइंट ने दावा किया है कि चुनिंदा मार्केट्स बिना प्रतिस्पर्धा के भी 5G डिवाइसेज की बिक्री बढ़ी है।
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि iOS यूजरबेस और दूसरे डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले 5G फोन पर अपग्रेड करना चाहते हैं।
इस साल भी ढेरों पुराने आईफोन यूजर्स अपने मॉडल्स अपग्रेड करेंगे और नए 5G आईफोन्स पर स्विच करेंगे।
इतना ही नहीं, जिन मार्केट्स में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, वहां भी यूजर्स 5G स्मार्टफोन्स खरीद रहे हैं।
कीमत
पहले से सस्ते हुए हैं 5G एंड्रॉयड फोन्स
एंड्रॉयड मार्केट की बात करें तो मीडियाटेक और क्वालकॉम की ओर से अफॉर्डेबल 5G-इनेबल्ड चिप आए हैं और 5G फोन्स की कीमत कम हुई है।
एंड्रॉयड 5G स्मार्टफोन्स अब मिडरेंज से हाई प्राइस सेगमेंट (250 डॉलर से 400 डॉलर के बीच) कीमत पर उपलब्ध हैं।
काउंटरपॉइंट का कहना है कि ऐसे डिवाइसेज की कीमत और भी कम होगी और 150 डॉलर से 200 डॉलर के बीच बजट 5G फोन्स भी मार्केट में आएंगे।
भारत
भारत में 5G फोन्स की संख्या बढ़ी
पिछले साल भारत में भी 5G स्मार्टफोन्स खरीदने वालों की संख्या में भी बढ़त दर्ज की गई और 5G स्मार्टफोन्स पहले के मुकाबले सस्ते हुए हैं।
5G स्मार्टफोन्स ने भारत में हुई कुल स्मार्टफोन्स बिक्री में आने वाली बढ़त में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी दर्ज कराई।
कनेक्टिविटी की बात करें तो टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) अगर अगले महीने तक नीलामी की प्रक्रिया से जुड़े नियम और सुझाव दे देती है तो मई में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हो जाएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
5G फोन्स बेशक मार्केट में हैं लेकिन भारत में अब तक 5G रोलआउट नहीं शुरू हुआ है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने कहा है कि मेट्रो और बड़े शहरों को सबसे पहले 5G का फायदा मिलेगा। इनमें गुरुग्राम, बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई जैसे शहर शामिल हैं।