
लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के फीचर्स हुए लीक
क्या है खबर?
साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग 9 फरवरी को अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
टिपस्टर इवान ब्लास द्वारा हैंडसेट के रेंडर लीक होने के कुछ ही घंटों बाद जर्मन प्रकाशन WinFuture ने गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के सारे स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है।
इन लीक्स से पता चला है कि इन स्मार्टफोन्स में डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, एक्सीनॉस 2200 चिप और वन UI 4.1 होगा।
आइए इनके अन्य फीचर्स जानें।
डिस्प्ले
हैंडसेट्स में होगा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन
सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज में एक सेंट्रल-अलाइंड पंच-होल कट-आउट, पतले बेजेल्स, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरप्रूफ के लिए एक IP68-रेटिंग की सुविधा होगी।
सैमसंग गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ में क्रमशः 6.1-इंच और 6.6-इंच की फुल-HD+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले होगी, जबकि गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8-इंच की QHD+ AMOLED स्क्रीन होगी।
सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन होगा।
कैमरा
गैलेक्सी S22 और S22+ में होगा 50MP का मुख्य कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ में पीछे की तरफ तीन-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो स्नैपर शामिल हैं।
वहीं, गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 108MP का प्राइमरी शूटर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 10x ऑप्टिकल जूम वाला 10MP का पेरिस्कोप कैमरा है।
सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए, गैलेक्सी S22 और S22+ में 10MP का सेल्फी शूटर और S22 अल्ट्रा में 40MP का सेल्फी स्नैपर होगा।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में होगी 5,000mAh की बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज में एक्सीनॉस 2200 या स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है, जो 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आएगा।
गैलेक्सी S22 में 25W फास्ट-चार्जिंग के साथ 3,700mAh की बैटरी होगी, जबकि गैलेक्सी S22+ और S22 अल्ट्रा में क्रमशः 45W फास्ट-चार्जिंग क्षमता के साथ 4,500mAh और 5,000mAh की बैटरी होगी।
सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन्स एंड्रॉएड 12 आधारित वन UI 4.1 पर काम करेंगे।
कीमत
क्या होगी सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज की कीमत?
वैनिला S22 के 8GB/128GB वेरिएंट के लिए गैलेक्सी S22 सीरीज की कीमत लगभग 71,700 रुपये से शुरू होगी।
वहीं गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के 12GB/512GB मॉडल के लिए इसकी कीमत लगभग 1,22,400 रुपये तक जाएगी।
गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ ब्लैक, व्हाइट, पिंक गोल्ड और ग्रीन रंगों में उपलब्ध होंगे, वहीं सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स ब्लैक, व्हाइट और बरगंडी रंगों में उपलब्ध होंगे।
सैमसंग 9 फरवरी को अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गैलेक्सी S22 सीरीज, सैमसंग के अब तक के हैंडसेट की सबसे बेहतरीन रेंज के रूप में आएगी। यह सीरीज बेहतरीन कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले के साथ आएगी और S21 सीरीज की सफलता को आगे बढ़ाएगी।