INDIA गठबंधन: मल्लिकार्जुन खड़गे बने अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इनकार
क्या है खबर?
विपक्षी गठबंधन INDIA की वर्चुअल बैठक खत्म हो गई है। खबर है कि बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे नीतीश ने ठुकरा दिया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बता दें कि करीब 2 घंटे चली इस बैठक में विपक्ष की 10 पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया था।
बयान
नीतीश बोले- किसी पद में दिलचस्पी नहीं
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में नीतीश कुमार ने कहा, "मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम चाहते हैं कि गठबंधन आगे बढ़े, जरूरी है एकजुटता बनी रहे और जमीन पर गठबंधन बढ़ता रहे।"
नीतीश के इस कदम को गठबंधन में मतभेद के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, खबरें हैं कि पिछली बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने वाले प्रस्ताव से नीतीश नाराज चल रहे हैं।
ममता
अखिलेश और ममता ने बैठक से बनाई दूरी
बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, जनता दल यूनाइटेड से नीतीश, ललन सिंह और संजय झा, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) से एमके स्टालिन, कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के डी राजा, झारखंड मुक्त मोर्चा (JMM) के हेमंत सोरेन और आम आदमी पार्टी (AAP) से अरविंद केजरीवाल शामिल हुए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बैठक से किनारा कर लिया।
हुआ
बैठक में क्या-क्या हुआ?
बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तो हुई है, लेकिन बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी है।
कांग्रेस ने सभी पार्टियों से 14 जनवरी से शुरू हो रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने का अनुरोध किया है।
नीतीश ने कहा कि सीट बंटवारा सबसे बड़ी चुनौती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश ने इस बैठक में कई पार्टियों के नेताओं के शामिल न होने पर कहा कि ये अच्छा संकेत नहीं है।
ममता
बैठक में ममता के शामिल नहीं होने को लेकर कई अटकलें
बैठक में ममता के शामिल होने को लेकर कई अटकलें हैं। आज सुबह ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता को 'बेईमान' और 'अहंकारी' कहा था।
पश्चिम बंगाल में सीटों को लेकर कांग्रेस और ममता के बीच मतभेद है। कांग्रेस यहां 8-10 सीटों की मांग कर रही है, लेकिन ममता केवल 2 सीटें देने पर सहमत है। अब ममता के बैठक में शामिल न होने को लेकर भी इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
विपक्षी पार्टियों ने संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए INDIA गठबंधन बनाया है। इसमें 28 समान सोच वाली विपक्षी पार्टियां हैं।
नीतीश ने पार्टियों के नेताओं से मिलकर इस गठबंधन की नींव रखी थी। गठबंधन भाजपा को टक्कर देने के लिए संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी कर रहा है।
हालांकि, इस राह में अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। कई बार नेताओं ने एक-दूसरे पर निशाना साधा है।