
INDIA गठबंधन में 'मतभेद' के बीच राहुल गांधी ने नीतीश को किया फोन, क्या बात हुई?
क्या है खबर?
विपक्षी गठबंधन INDIA में मतभेद की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है।
सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान गठबंधन की बैठक में हुई बातों को लेकर चर्चा हुई। दोनों ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और INDIA गठबंधन को मजबूत करने पर भी चर्चा की।
अटकलें हैं कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे करने से नीतीश नाराज चल रहे हैं।
नाराजगी
कई मुद्दों पर नाराज चल रहे हैं नीतीश- सूत्र
NDTV के मुताबिक, नीतीश का गठबंधन के नेताओं से कई मुद्दों पर मतभेद है। गठबंधन का नाम INDIA करने को लेकर भी नीतीश ने आपत्ति जताई थी, जिसे सोनिया गांधी ने खारिज कर दिया था।
हालिया बैठक में नीतीश के भाषण का तमिल में अनुवाद करने को लेकर भी विवाद हुआ था।
फिलहाल नीतीश की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह प्रधानमंत्री पद के लिए खड़गे के नाम के प्रस्ताव को माना जा रहा है।
बैठक
प्रधानमंत्री उम्मीदवार के प्रस्ताव के बाद बैठक से चले गए थे नीतीश
NDTV ने कहा है कि जब ममता बनर्जी ने खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया तो इससे नाराज होकर नीतीश बैठक छोड़कर चले गए थे।
बाद में जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था, "मुबंई बैठक में प्रधानमंत्री के लिए चेहरा पेश नहीं करने का फैसला लिया था। कोई कुछ कह देता है, इससे ऐसे फैसले नहीं बदले जाते।"
हालांकि, उन्होंने नीतीश की नाराजगी का मोटे तौर पर खंडन किया था।
चुनाव
विधानसभा चुनावों को लेकर नीतीश ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
2 नवंबर को नीतीश ने विपक्षी गठबंधन में प्रगति की कमी के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया था।
नीतीश ने कहा था, "कांग्रेस INDIA गठबंधन की सबसे बड़ी सदस्य है। उसे गठबंधन में 'अग्रणी भूमिका' सौंपी गई है, लेकिन वह 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में व्यस्त है, जिसके कारण गठबंधन पिछड़ रहा है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस की दिलचस्पी विधानसभा चुनावों में ज्यादा है।"
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में चुनावों नतीजों पर भी चर्चा हुई थी।
बैठक
19 दिसंबर को हुई थी गठबंधन की चौथी बैठक
19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में हुई थी। इसमें 27 पार्टियों के कई बड़े नेता शामिल हुए थे।
बैठक में प्रधानमंत्री चेहरे के अलावा विपक्षी सांसदों के निलंबन और सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। खबर है कि सीट बंटवारे का काम इसी महीने पूरा हो सकता है।
गठबंधन ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर भी प्रस्ताव पास किया। इसमें EVM की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं।