राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक पर CRPF का जवाब- उन्होंने खुद तोड़ा था सिक्योरिटी प्रोटोकॉल
क्या है खबर?
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने खुद कई मौकों पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को तोड़ा था।
राहुल की सुरक्षा में चूक के कांग्रेस के आरोपों पर CRPF ने कहा कि यात्रा के दौरान दिल्ली पुलिस ने कड़ाई से सुरक्षा का पालन किया था।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा में हुई कथित चूक को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार को पत्र लिखा था।
बयान
CRPF ने और क्या कहा?
CRPF ने कहा कि किसी VIP की सुरक्षा के इंतजाम का प्लान राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय के साथ तैयार किया जाता है और 24 दिसंबर को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के लिए दो दिन पहले ही सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए थे।
उसने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा के इंतजाम तभी अच्छे से काम कर पाते हैं जब व्यक्ति जारी किए गए सुरक्षा दिशा-निर्देशों का खुद ठीक से पालन करे।
उल्लंघन
राहुल ने पहले भी किया है सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन- CRPF
CRPF ने कहा कि राहुल 2020 से अब तक 113 बार सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर चुके हैं जिसे लेकर उन्हें पहले भी सूचित किया जा चुका है।
CRPF ने कहा कि दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल ने दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया और इस मामले को अलग से उठाया जाएगा।
गौरतलब है कि राहुल को केंद्र सरकार ने Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर रखी है।
आरोप
कांग्रेस ने क्या आरोप लगाया था?
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि बीते शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में प्रवेश के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान राहुल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाने में नाकामयाब रहे थे।
उन्होंने कहा था कि स्थिति इतनी गंभीर थी कि कई मौकों पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को राहुल के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा और इस दौरान दिल्ली पुलिस एक मूकदर्शक बनी रही।
मांग
कांग्रेस ने की थी राहुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
वेणुगोपाल ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से शुरू होने वाले अगले चरण में पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्यों से होकर गुजरेगी।
उन्होंने गृह मंत्रालय से इस दौरान राहुल समेत सभी कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग भी की थी।
उन्होंने कहा था कि सरकार को बदले की राजनीति में लिप्त नहीं होना चाहिए और कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
यात्रा
फिलहाल दिल्ली में है भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा करीब 3,000 किलोमीटर की दूरी तय फिलहाल दिल्ली में हैं।
यह यात्रा कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई थी और तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली यानी 10 राज्यों से गुजर चुकी है।
कुछ दिन विराम के बाद यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और उसके बाद हरियाणा और पंजाब होते हुए अंत में जम्मू कश्मीर की तरफ जाएगी।