पेंटिंग का शौक अपनाना चाहते हैं तो ऐसे करें शुरुआत, आपकी कला में होगा सुधार
क्या है खबर?
बचपन में स्कूल में पेंटिंग और आर्ट की क्लास हुआ करती थी, जिसमें नए-नए चित्र बनाना और उनमें रंग भरना सिखाया जाता था।
कुछ छात्र इस कला में अच्छे हुआ करते थे और बेहद खूबसूरत पेंटिंग्स बनाया करते थे। हालांकि, बड़े होने के बाद उनका शौक कहीं खो-सा गया और वे अपने-अपने जीवन में व्यस्त हो गए।
अगर आप भी पेंटिंग के शौक को दोबारा अपनाना चाहते हैं और इस कला में पारंगत होना चाहते हैं तो ये टिप्स अपनाएं।
#1
सही रंगों का चुनाव करें
पेंटिंग की कला की नीव रंगों पर ही टिकी होती है। ज्यादातर लोग मानते हैं कि सभी कलाकारों को सीधे पेंट कलर से ही पेंटिंग करना शुरू करना चाहिए।
हालांकि, अगर आप इस कला को सीखना शुरू कर रहे हैं तो आप ऑयल पेस्टल या पेंसिल वाटर कलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप अपनी पसंद और सहुलियत के मुताबिक, वाटर, एक्रेलिक, पेस्टल या ऑयल पेस्टल जैसे तमाम रंगों में से चुनाव कर सकते हैं।
#2
हर चीज में कला और आकार देखने की कोशिश करें
पेंटिंग एक रचनात्मक गतिविधि है, जिसके लिए कलाकार का नजरिया बेहद मायने रखता है। अगर आप इस कला को अपनाना चाहते हैं तो आपको हर चीज में कला ढूंढनी होगी।
इसके लिए कोशिश करें कि आप जिस भी वस्तु या व्यक्ति को देखें, आपको उसमें कोई आकार या कलात्मक छवि दिखाई दे।
ऐसा करने से आपको चित्र बनाने में आसानी होगी, आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी और आप अपनी कला में सुधार भी कर पाएंगे।
#3
चित्रकारी करने का नियमित अभ्यास करें
पेंटिंग करने से पहले आपको ड्राइंग बनाना यानी कि चित्रकारी करना सीखना होगा। इसके लिए पेंसिल और कागज उठाएं और अपनी सोच व रचनात्मक क्षमताओं के आधार पर चित्र बनाना शुरू करें।
रोजाना एक नया चित्र बनाने की कोशिश करें या एक हफ्ते का समय लेकर एक ही चित्र को उत्तम बनाने का प्रयास करें।
चित्रकारी के नियमित अभ्यास से आपका कौशल विकसित होगा और आप दिन-पर-दिन बेहतर होते जाएंगे। साथ ही, इससे आप अधिक रचनात्मक बनेंगे।
#4
कलर थ्योरी के बारे में जानें
अगर आप एक अच्छे पेंटर बनना चाहते हैं तो कलर थ्योरी यानि रंग सिद्धांत समझना आपके लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए सबसे पहले पीले, नीले और लाल रंगों को एक साथ मिलाने से शुरुआत करें।
ये प्राइमरी रंग होते हैं, जिनसे सभी अन्य रंग बनाए जा सकते हैं। इन्हें मिलाने के बाद सेकंडरी रंग बनते हैं, जिनमें हरा, नारंगी और बैंगनी आदि शामिल होते हैं।
इनके साथ-साथ आपको कंटेम्परोरी रंगों के बारे में भी सीखना चाहिए।
#5
रंग भरने की कला को सीखें
एक बार जब आप चित्रकारी में पारंगत हो जाएं और आपको कलर थ्योरी का ज्ञान हो जाए, तो चित्रों में रंग भरना शुरू कर दें।
इसके लिए सबसे पहले अपने चित्र में बेस रंग भरें और उसकी नीव तैयार कर लें। इसके बाद लाइट और शैडो तकनीक की मदद से चित्र में शेडिंग करें।
पेंटिंग करते समय इस बात पर ध्यान देना भी जरूरी होता है कि आप ब्रश को किस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं।