गुलाबी होंठ पाने का सपना हो सकता है सच, बनाकर लगाएं चुकंदर का लिप बाम
क्या है खबर?
बदलते मौसम के कारण होंठ फटने लगते हैं और गुलाबी के बजाय बेरंग नजर आने लगते हैं। ऐसे में लोग बाजार से लिप बाम खरीदकर लगाते हैं, जो कुछ समय के लिए नमी प्रदान करते हैं।
हालांकि, सूखने के बाद वे होंठों को और चिपचिपा बना देते हैं। ऐसा उनमें मौजूद रसायनों के कारण होता है, जो नुकसानदायक होते हैं।
इनके बजाय आप अपने घर पर चुकंदर का लिप बाम बना सकती हैं, जो होंठों को दोबारा गुलाबी बना देगा।
फायदे
चुकंदर का लिप बाम लगाने के फायदे
इससे पहले की आप चुकंदर का लिप बाम बनाना शुरू करें, हम आपको इसके फायदे बता देते हैं। चुकंदर कई पोषक तत्वों का भंडार होता है, जो होंठों को लाभ पहुंचाता है।
इसमें विटामिन A, विटामिन C, कैल्शियम, फाइबर और आयरन होता है। इसका इस्तेमाल करने से काले होंठों को हल्का किया जा सकता है और समय के साथ उन्हें गुलाबी बनाया जा सकता है।
यह होंठों की देखभाल में मदद करता है, क्योंकि इसके जरिए नमी भी मिलती है।
सामग्री
चुकंदर का लिप बाम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
चुकंदर का लिप बाम आसानी से घर पर बनाया जा सकता है, जिसमें कुछ मिनटों का समय लगता है।
इसे तैयार करने के लिए आपको एक मध्यम आकार के चुकंदर, विटामिन E की कैप्सूल, एक चम्मच नारियल या बादाम के तेल, एक चम्मच वैसलीन और एक चम्मच शीया या कोको बटर की जरूरत पड़ेगी।
आप अपने लिप बाम को खुशबूदार बनाने के लिए उसमें पुदीना, गुलाब या लैवेंडर जैसे एसेंशियल ऑयल भी मिला सकती हैं।
स्टेप 1
चुकंदर का पेस्ट बनाने से करें शुरुआत
चुकंदर के लिप बाम को बनाने के लिए सबसे पहले गंदगी को हटाने के लिए चुकंदर को अच्छी तरह से धो लें। अब इसे छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और मिक्सी की मदद से पीसकर इसका पेस्ट बना लीजिए।
ध्यान रखें की चुकंदर अच्छी तरह साफ हो गया हो, क्योंकि आप इसका इस्तेमाल अपने होंठों पर करने वाली हैं। पेस्ट तैयार करने के बाद उसे छन्नी की मदद से छान भी लें, ताकि सारा पल्प अलग हो जाए।
स्टेप 2
सभी सामग्रियों को मिलाने पर बन जाएगा लिप बाम
एक बार जब चुकंदर का रस तैयार हो जाए तो उसे एक साफ कटोरे में निकाल लें। एक पैन में वैसलीन को हल्का गर्म कर लें और चुकंदर के रस में मिला दें।
इसकी मदद से बाम को उसकी सही स्थिरता मिल जाएगी। इसके बाद इसमें विटामिन E कैप्सूल, शिया या कोको बटर, नारियल या बादाम का तेल और अपनी पसंद का एसेंशियल आयल मिला दें।
इसे साफ डिब्बी में भरकर कुछ देर जमने दें, फिर इस्तेमाल करें।