नए साल की पार्टी के लिए महिलाएं ऐसा करें मेकअप, मिलेगा बढ़िया लुक
नए साल की शाम का जश्न हर किसी के लिए खास होता है। इस मौके पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे अलग और खूबसूरत दिखे। इसके लिए सही मेकअप का चुनाव करना बहुत जरूरी है। आइए आज हम आपको कुछ आसान और प्रभावी मेकअप टिप्स देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप नए साल की पार्टी में ग्लैम लुक पा सकती हैं और सबकी नजरें आप पर टिकी रहेंगी। इन टिप्स से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
चेहरे को तैयार करें
मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि आपकी त्वचा नर्म और मुलायम बनी रहे। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और चेहरा ताजगी भरा लगेगा। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। रूखी त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर बेहतर रहेगा। इसके बाद प्राइमर लगाएं, जिससे मेकअप बेस स्मूद हो जाएगा और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
मेकअप बेस पर ध्यान दें
मेकअप बेस में फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर का सही इस्तेमाल बहुत जरूरी है। हमेशा अपनी त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ फाउंडेशन चुनें और उसे अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि चेहरा एकसार दिखे। कंसीलर से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बे छुपाएं। इसके बाद हल्का पाउडर लगाकर मेकअप को सेट कर लें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और चेहरा ताजगी भरा लगेगा।
इस तरह करें आंखों का मेकअप
आंखों का मेकअप आपके लुक को खास बना सकता है। स्मोकी आईज या ग्लिटर आईशैडो आजमा सकती हैं, जो पार्टी लुक के लिए बेहतरीन होते हैं। मस्कारा लगाना न भूलें, इससे आपकी पलकों में वॉल्यूम आएगा और आंखें बड़ी दिखेंगी। आईलाइनर से आंखों को और भी आकर्षक बना सकती हैं। अगर आप चाहें तो फॉल्स लैशेज का उपयोग भी कर सकती हैं, जिससे आपकी आंखों का लुक और भी ड्रमैटिक लगेगा।
होंठों पर दें ध्यान
होंठों का रंग आपके पूरे लुक को बदल सकता है। अगर आपने आंखों का मेकअप हल्का रखा है तो डार्क शेड की लिपस्टिक चुनें जैसे रेड या बरगंडी। ये शेड्स आपके लुक को बोल्ड बनाएंगे। अगर आंखों का मेकअप भारी किया है तो न्यूड या पिंक शेड की लिपस्टिक बेहतर रहेगी, जिससे आपका चेहरा संतुलित और आकर्षक लगेगा। लिप लाइनर का उपयोग भी करें ताकि लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे और होंठों का आकार साफ दिखे।
ब्लश और हाइलाइटर का करें उपयोग
ब्लश लगाने से आपके गाल गुलाबी दिखेंगे, जिससे आपका चेहरा खिला-खिला लगेगा। हाइलाइटर को गाल की हड्डियों, नाक की ब्रिज, माथे और चिन पर हल्का-सा लगाएं ताकि आपका चेहरा चमके। हाइलाइटर का सही उपयोग आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकता है, जिससे आप पार्टी में सबसे अलग नजर आएंगी। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप नए साल की शाम पर सबसे अलग नजर आ सकती हैं।