हर दुल्हन की मेकअप किट में जरूर होने चाहिए ये 10 मेकअप प्रोडक्ट्स
हर दुल्हन का अपनी शादी में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखने का सपना होता है और आजकल कई महिलाएं तो अपनी शादी से पहले होने वाले समारोहों जैसे हल्दी, मेहंदी, संगीत या शादी तक में अपना मेकअप खुद करना पसंद कर रही हैं। अगर आप भी अपनी शादी के समारोह पर अपना मेकअप खुद करने वाली हैं तो इन 10 मेकअप प्रोडक्ट्स को अपनी मेकअप किट में जरूर रखें क्योंकि ये आपके लुक खास बनाने में मदद कर सकते हैं।
प्राइमर और फाउंडेशन से तैयार होता है मेकअप बेस
प्राइमर: प्राइमर त्वचा और मेकअप के बीच एक सुरक्षित परत बनाता है। साथ ही यह चेहरे पर किए गए मेकअप को लंबे समय तक ठीक रखने और त्वचा को हाइड्रेट करने में भी काफी मदद कर सकता है। हमेशा अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार प्राइमर चुनें। फाउंडेशन: सही फाउंडेशन फॉर्मूला त्वचा की रंगत को एक समान दिखाने और डेवी, मैट या नेचुरल जैसी मनचाही फिनिशिंग देने के लिए इस्तेमाल होता है। इसे भी त्वचा के प्रकार के मुताबिक चुनें।
कंसीलर से छिपेंगी खामियां और ब्लश से उभरेंगे गाल
कंसीलर: कंसीलर चेहरे की समस्याओं को छिपाने के काम आता है। अगर आप मेकअप के दौरान अपने चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करना चाहते हैं तो कंसीलर का ऐसा शेड चुनें, जो आपके फाउंडेशन शेड से थोड़ा हल्का हो। हालांकि, काले घेरे और दाग-धब्बे होने पर पीले या नारंगी रंग का कंसीलर चुनें। ब्लश: ब्लश का इस्तेमाल गाल को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है और यह चेहरे पर एक फ्रेशनेस भी लाता है इसलिए इसे जरूर खरीदें।
आइब्रो पाउडर और आईशैडो से हाइलाइट होगीं आंखें
आइब्रो पाउडर: आजकल मेकअप आर्टिस्ट आइब्रो पाउडर का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इनसे आइब्रो को अधिक नेचुरल लुक मिलता है और ये लंबे समय आइब्रो पर ठीका रहता है। अधिक नेचुरल लुक पाने के लिए अपनी आइब्रो के रंग से आइब्रो पाउडर का रंग एक-दो शेड हल्का ही लें। आईशैडो: आईशैडो कई प्रकार के फॉर्मूला में आते हैं, जिसमें ग्लिटर, शाइन और मैट आदि शामिल हैं। इनका इस्तेमाल करके आप कई तरह के लुक्स क्रिएट कर सकते हैं।
वॉटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा से खूबसूरत लगेंगी आंखें
वॉटरप्रूफ आईलाइनर: आजकल मार्केट में कई तरह के आईलाइनर उपलब्ध हैं, लेकिन आप वॉटरप्रूफ और मैट फिनिश आईलाइनर पर ही निवेश करें। आप चाहें रंगीन आईलाइनर भी खरीद कर सकती हैं। मस्कारा: मस्कारा के जरिए आप अपनी पलकों को घना और लंबा दिखा सकती हैं, लेकिन बिना सोचे समझे किसी भी मस्कारे को न खरीदें बल्कि वॉटरप्रूफ मस्कारे में निवेश करें। यहां जानिए विभिन्न तरह से आईलाइनर लगाने के तरीके।
लिपस्टिक और मेकअप सेटिंग स्प्रे होना चाहिए अच्छा
लिपस्टिक: सही लिपस्टिक का चयन करना भी जरूरी है। हमेशा अपने होंठो, स्किन टोन और आउटफिट के मुताबिक लिपस्टिक का कोई शेड चुनें। साथ ही हमेशा ब्रांडेड और विश्वसनीय कंपनी की लिपस्टिक खरीदें। मेकअप सेटिंग स्प्रे: मेकअप सेटिंग स्प्रे चेहरे पर किए गए मेकअप को लंबे समय तक ठीक रखने में मदद करता है। इसका एक छिड़काव त्वचा को तरोताजा करने और इसे बाहरी अशुद्धियों से सुरक्षित रखने में भी सहायक है। इसलिए इसे भी अपनी मेकअप किट में रखें।