सर्दियों में शुष्क त्वचा से छुटकारा पाने के लिए मेकअप में अपनाएं ये प्रमुख तरकीबें
सर्दियों के मौसम ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, जिसका असर अब त्वचा पर भी दिखने लगा है। इस मौसम में लोगों की त्वचा शुष्क और परतदार हो जाती है। ऐसी त्वचा पर मेकअप लगाने से वह रूखा नजर आता है या उसमें कालापन आने लगता है। आप सर्दियों के दौरान मेकअप करने के लिए ये 5 मेकअप टिप्स अपना सकती हैं। इनकी मदद से आपका मेकअप नमी युक्त रहेगा और त्वचा रूखी नहीं लगेगी।
मॉइस्चराइजर लगाना है बेहद जरूरी
सर्दियों में ठंडी हवाएं चलती हैं, जो त्वचा को रूखा बनाने के लिए जिम्मेदार होती हैं। ऐसे में त्वचा की देखभाल करने और मेकअप के लिए एक नमी युक्त बेस तैयार करने के लिए मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी होता है। ऐसा मॉइस्चराइजर चुनें, जिसमें हयालूरोनिक एसिड या सेरामाइड्स जैसे तत्व मौजूद हों। इन तत्वों के जरिए नमी को बनाए रखने में मदद मिलेगी और आपका मेकअप परतदार व काला नहीं नजर आएगा।
अच्छी गुणवत्ता वाले प्राइमर का करें इस्तेमाल
एक अच्छे मेकअप रूटीन की शुरुआत हमेशा प्राइमर लगाकर की जाती है। आपको सर्दियों में भी मेकअप करने से पहले एक अच्छी गुणवत्ता वाला प्राइमर लगाना चाहिए। यह उत्पाद मेकअप और त्वचा के बीच एक सुरक्षात्मक परत बना देता है, जिससे नमी को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। साथ ही, इससे त्वचा के रोमछिद्र दिखने बंद हो जाते हैं, जिससे मेकअप बढ़िया लगता है। सर्दियों में आपको विटामिन C और E युक्त प्राइमर लगाना चाहिए।
कम मात्रा में लगाएं कंसीलर
कंसीलर मेकअप का वह उत्पाद है, जो काले घेरों और दाग-धब्बों को छुपाने में मदद करता है। हालांकि, सर्दियों के मौसम में इस उत्पाद का अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नमी युक्त फाउंडेशन इस्तेमाल करने के बाद केवल उन जगहों पर कंसीलर लगाएं, जहां इसकी जरूरत है। पूरे चेहरे पर कंसीलर लगाने से त्वचा काली दिखती है और आपका मेकअप खराब हो सकता है। आप सर्दियों में शुष्क त्वचा को मुलायम बनाने के लिए ये फेस पैक लगा सकती हैं।
क्रीम ब्लश और हाइलाइटर का करें उपयोग
इन दिनों ब्लश महिलाओं का सबसे पसंदीदा मेकअप उत्पाद बन गया है, जो गालों पर लाली ले आता है। यह उत्पाद पाउडर, क्रीम और लिक्विड जैसे विभिन्न प्रकारों में उपलब्ध होता है। हालांकि, सर्दियों में आपको केवल क्रीम ब्लश इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही, चेहरे पर चमक लाने के लिए क्रीम हाइलाइटर का उपयोग करें। जब आप क्रीम ब्लश और हाइलाइटर लगाएंगी, तो वे नमी प्रदान करेंगे और त्वचा शुष्क हो कर फटेगी नहीं।
सही लिपस्टिक का करें चुनाव
कोई भी मेकअप लुक लिपस्टिक लगाए बिना पूरा नहीं होता है। हालांकि, सर्दियों में मेकअप को सुंदर दिखाने के लिए लिपस्टिक का सही चुनाव भी जरूरी होता है। इस मौसम में अगर आप मैट या लिक्विड लिपस्टिक लगाएंगी, तो वे सूख जाएंगी और आपके होंठ फट जाएंगे। सर्दियों में आपको क्रीम लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, लिप बाम या लिप ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। अपनी त्वचा के रंग के अनुसार न्यूड लिपस्टिक चुनने के लिए अपनाएं ये टिप्स।