अपने पार्टनर के साथ करें उदयपुर का रुख, मिलेगा ये रोमांटिक गतिविधियां करने का मौका
क्या है खबर?
वैसे तो राजस्थान के सभी शहर खूबसूरती की मिसाल पेश करते हैं। हालांकि, यहां बसे उदयपुर की सुंदरता वाकई निराली है।
'झीलों की नगरी' के नाम से जाना जाने वाला यह शहर 'भारत का वेनिस' भी कहलाता है। यह शहर चारों ओर से झीलों से घिरा है और यहां कई महल और पर्यटन स्थल भी मौजूद हैं।
अपने पार्टनर के साथ उदयपुर की यात्रा पर जाना अच्छा निर्णय हो सकता है, क्यूंकि यहां ये रोमांटिक गतिविधियां की जा सकती हैं।
#1
झील से सुंदर सनसेट देखें
उदयपुर शहर में आपको जो सबसे रोमांटिक अनुभव मिल सकता है, वह है पिछोला झील से सनसेट देखना।
जब ढलते सूरज की नारंगी रोशनी झील के नीले पानी पर पड़ती है तब बेहद रोमांटिक वातावरण बन जाता है।
यह बेहद अद्भुत नजारा होता है, जो आपको जीवनभर याद रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ नाव की संवरी का आनंद लेते हुए सनसेट देख सकते हैं।
इसके अलावा, आप केवल झील के किनारे बैठकर भी यह अनुभव पा सकते हैं।
#2
लेक पैलेस में ठहरें
नीले पानी से भरी सुंदर झील के बीचों-बीच बने शाही और खूबसूरत होटल में ठहरने से ज्यादा रोमांटिक और कुछ नहीं हो सकता है।
आप यह अनोखा अनुभव उदयपुर में पा सकते हैं। पिछोला झील के बीच में बसा लेक पैलेस असल में एक राजसी महल हुआ करता था, जिसे होटल में बदल दिया गया है।
आप अपने पार्टनर के साथ इस होटल में रुक सकते हैं और राजा-रानी जैसा अनुभव पा सकते हैं।
#3
कैंडल लाइट डिनर का लुत्फ उठाएं
उदयपुर में कई रूफ टॉप रेस्टोरेंट मौजूद हैं, जो आपको रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर करने का मौका देते हैं।
आप किसी भी रेस्टोरेंट, होटल या महल की छत पर कैंडल लाइट डिनर का सेटअप लगवा सकते हैं।
ऐसा करने से आप मोमबत्तियों की रोशनी, झील के सुंदर नजारे और धीमे संगीत के बीच खाने का लुत्फ उठा सकेंगे।
यह अपने पार्टनर को सरप्राइज करने का भी बढ़िया मौका हो सकता है।
#4
माणक चौक पर लाइट एंड साउंड शो का आनंद लें
उदयपुर में हर शाम एक खास तरह का शो आयोजित किया जाता है। इसे लाइट एंड साउंड शो कहते हैं, जिसका आयोजन माणक चौक पर होता है।
यह शो उदयपुर के समृद्ध इतिहास को दर्शाता है, जिसके दौरान सिटी पैलेस जीवंत लाइट से जगमगा उठता है। अपने पार्टनर के साथ इस शो को देखना बेहद रोमांटिक होगा, क्योंकि आप दोनों चमचमाती रोशनी के बीच एक साथ होंगे।
इस अनुभव को आप जीवनभर भुला नहीं पाएंगे।