
इन तरीकों से स्किन केयर रूटीन में शामिल करें विटामिन-E ऑयल, मिलेंगे कई फायदे
क्या है खबर?
विटामिन-E ऑयल त्वचा को ढेरों लाभ देने में सक्षम है।
यह पॉलीफेनोल्स, फ्लेवोनॉयड्स, मॉइश्चराइजिंग गुण, हाइड्रेटिंग गुण, एंटी-एजिंग गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों के साथ-साथ सूरज की हानिकारक UV किरणों से सुरक्षा करने वाले प्रभावों से भी युक्त होता है।
ये सभी गुण मिलकर त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
आइए आज जानते हैं कि आप विटामिन-E ऑयल को किन-किन तरीकों से स्किन केयर रूटीन में शामिल करके इसका भरपूर फायदा पा सकते हैं।
#1
विटामिन-E ऑयल से मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाकर करें इस्तेमाल
विटामिन-E ऑयल युक्त मेकअप सेटिंग स्प्रे त्वचा के pH स्तर को बनाए रखता है और चेहरे के तैलीयपन को दूर रखने में भी सहायक है।
सबसे अच्छी बात है कि यह मेकअप सेटिंग स्प्रे ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए एकदम परफेक्ट है।
मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाने के लिए एक स्प्रे बोतल में विटामिन-E ऑयल, गुलाब जल, सामान्य पानी और एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं, फिर इसका इस्तेमाल करें।
#2
बतौर मेकअप रिमूवर करें इस्तेमाल
विटामिन-E ऑयल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध माने जाते हैं, जिससे त्वचा पर ताजगी और कोमलता बनी रह सकती हैं। इसलिए इससे बना मेकअप रिमूवर आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
इसके लिए एक बड़ी चम्मच विटामिन-E ऑयल और 60 मि.ली. जोजोबा ऑयल को मिलाकर कांच की बोतल में रख दें और जब मेकअप रिमूव करना हो तो इसे रूई में लेकर चेहरा साफ करें।
इससे मेकअप झट से उतर जाता है और त्वचा भी स्वस्थ रहती है।
#3
उबटन में मिलाएं विटामिन-E ऑयल
अगर आप उबटन में विटामिन-E ऑयल मिलाते हैं तो यह त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद कर सकता है।
इसके लिए दो चम्मच मसूर दाल को रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें, फिर अगली सुबह दाल को पानी से अलग करके पीसें। इसके बाद दाल को एक कटोरी में आधा कप दूध और विटामिन-E ऑयल की कुछ बूंदों के साथ मिलाएं।
अब इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धोएं।
#4
सूरज के संपर्क में आने से जली त्वचा को करें ठीक
अगर सूरज के अत्यधिक संपर्क में आने के कारण आपकी त्वचा जल गई है तो आप इसे ठीक करने के लिए भी विटामिन-E ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और हीलिंग गुण शामिल होते हैं, जो सूरज के संपर्क में आने की वजह से जली त्वचा को जल्द ठीक करने में मदद कर सकते हैं।
इसके लिए बस त्वचा के प्रभावित हिस्से पर विटामिन-E ऑयल लगाकर छोड़ दें।