मेकअप रिमूवर के अलावा इन कार्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है माईसैलर वॉटर
बहुत सी महिलाएं मेकअप रिमूव करने के लिए माईसैलर वॉटर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल महज यहीं तक सीमित नहीं है और आप चाहें तो माईसैलर वॉटर का इस्तेमाल अन्य कई कार्यों के लिए भी कर सकते हैं। आज हम आपको माईसैलर वॉटर के ऐसे ही कुछ इस्तेमालों के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए फिर माइसैलर वॉटर के कुछ बेहतरीन उपयोगों के बारे में जानते हैं।
टोनर की तरह करें इस्तेमाल
आप चाहें तो माईसैलर वॉटर को एक टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और भले ही इसका टेक्सचर पानी की तरह हो, लेकिन यह आपके चेहरे को बेहतरीन तरीके से टोन करता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह त्वचा पर बहुत कठोर नहीं होता और रोमछिद्रों से तेल, गंदगी और अन्य अशुद्धियों को बाहर निकालता है। फायदे के लिए अपने चेहरे को फेसवॉश से साफ करने के बाद इस पर रूई की मदद से माईसैलर वॉटर जरूर लगाएं।
मेकअप ब्रश को करें साफ
मेकअप ब्रश की मदद से मेकअप करना तो आसान हो जाता है, लेकिन इसके बाद ब्रश को साफ करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में आप माईसैलर वॉटर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक कटोरे में थोड़ा सा माईसैलर वॉटर लेकर ब्रश को कुछ देर के लिए इसमें भिगो दें और फिर ब्रश को नल के पानी के नीचे धो लें। ऐसा करने पर ब्रश पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
त्वचा को करें रिफ्रेश
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन माईसैलर वॉटर की एक खासियत यह भी है कि यह त्वचा को रिफ्रेश करता है। इसलिए माईसैलर वॉटर की बोतल और कॉटन पैड को हमेशा अपने बैग में रखें और जब भी आपको अपनी त्वचा डल नजर आए तो उसे रिफ्रेश करने के लिए माईसैलर वॉटर का अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें। यकीनन आपकी त्वचा को काफी फायदा मिलेगा।
हैंड सैनिटाइजर की तरह करें इस्तेमाल
आप चाहें तो माईसैलर वॉटर का हैंड सैनिटाइजर की तरह इस्तेमाल करके अपने हाथों का साफ कर सकते हैं और यह सैनिटाइजर से बेहतर है। दरअसल, हैंड सैनिटाइजर्स में अल्कोहल होता है जो त्वचा को शुष्क करता है और जलन भी पैदा कर सकता है। इसके विपरीत माईसैलर वॉटर एक सुरक्षित विकल्प है जो त्वचा को रूखा बनाए बिना हाथों को एक पल में साफ कर देता है। इसके लिए अपने हाथों में थोड़ा माईसैलर वॉटर लेकर उन्हें रगड़ लें।