आर्गन ऑयल को इन तरीकों से करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल, मिलेंगे कई फायदे
क्या है खबर?
आर्गन ऑयल का इस्तेमाल सिर्फ शारीरिक समस्याओं के इलाज तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है।
इसका मुख्य कारण यह है कि आर्गन ऑयल में कई ऐसे विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने और पोषित करने का काम कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि आर्गन ऑयल को किन-किन तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके आप इसका भरपूर फायदा पा सकते हैं।
#1
रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में है मददगार
रूखी त्वचा से परेशान लोगों के लिए आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करना काफी बेहतर हो सकता है क्योंकि यह प्रोटीन और फैट आदि पोषक गुणों से समृद्ध होता है, जो त्वचा को वो जरूरी पोषण देते हैं, जो महंगा मॉइश्चराइजर भी नहीं दे पाता।
इसलिए आप इसका इस्तेमाल रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए कर सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आर्गन ऑयल एकदम शुद्ध होना चाहिए।
#2
बतौर मेकअप रिमूवर करें इस्तेमाल
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो इसके विकल्प के तौर पर आप आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए हाथों पर थोड़ा सा आर्गन ऑयल लेकर इसे चेहरे पर मलें, फिर एक टिश्यू पेपर से चेहरे को अच्छे से पोंछ लें। इसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।
आर्गन ऑयल में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को हाइड्रेट करने और कोमल बनाने में मदद कर सकते हैं।
#3
चेहरे से झुर्रियां करे दूर
चेहरे की झुर्रियां कम करने में आर्गन ऑयल का इस्तेमाल भी काफी सहायक साबित हो सकता है। इसका कारण यह है कि यह त्वचा में नमी को बढ़ाने के साथ-साथ त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार का काम भी करता है।
लाभ के लिए आर्गन ऑयल की कुछ बूंदें हाथ में लेकर इन्हें पूरे चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट हल्के हाथों से मसाज करके छोड़ दें।
इस प्रक्रिया को रोजाना इसी तरह दोहराएं।
#4
मुंहासों से छुटकारा दिलाने वाला टोनर बनाएं
मुंहासों से राहत दिलाने में आर्गन ऑयल का टोनर काफी मदद कर सकता है।
आर्गन ऑयल का टोनर बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक गिलास पानी उबालें, फिर उसमें आर्गन ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसके बाद गैस बंद करके मिश्रण को ठंडा होने दें, फिर मिश्रण को एक बोतल में डालें।
रोजाना रूई को इस मिश्रण से भिगोकर मुंहासों वाली जगह पर लगाकर त्वचा को 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
आर्गन ऑयल को दुनिया का सबसे महंगा तेल माना जाता है क्योंकि इसकी कीमत लगभग 22,000 रूपये प्रति लीटर है। वहीं, इस तेल का रंग गोल्डन येलो होता है और इसकी शेल्फ लाइफ तीन साल होती है।