अपने कॉटन के कपड़ों का ऐसे रखें ध्यान, सालों-साल नहीं होंगे खराब
कॉटन सबसे आरामदायक और लोकप्रिय फैब्रिक्स में से एक है। इतना ही नहीं आरामदायक होने के साथ ही कॉटन के कपड़े दिखने में भी बहुत अच्छे लगते हैं। इनकी सही देखभाल करना बहुत जरूरी है। खासतौर पर जब आप अपने कॉटन के कपड़ों को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उनकी सही धुलाई से लेकर उनके सही रख-रखाव तक कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए फिर जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास टिप्स।
कॉटन के कपड़ों को वॉश करने का सही तरीका
कॉटन के कपड़ों की उम्र बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसे धोते समय उस पर लगे हुए लेबल को अच्छे से पढ़े। दरअसल, कपड़े में लगे लेबल पर कपड़े को धोते वक्त पानी का सही तापमान और अन्य वॉश करने वाले प्रोडक्ट्स की कई जानकारी बताई गई होती है। साथ ही कॉटन के कपड़ों को धोने के लिए कभी भी बहुत ज्यादा गर्म पानी और ब्लीच का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे कपड़ा खराब हो जाता है।
कॉटन के कपड़ों को सुखाने का सही तरीका
अब बारी आती है कपड़ो को सूखाने की, आमतौर पर अधिकतर घरों में कपड़ों को धोने के बाद धूप में सुखा दिया जाता है। लेकिन तेज धूप में कपड़ों को सुखाने से वह खराब हो सकते हैं इसलिए कपड़ों को हमेशा कम धूप या छांव में सुखाना चाहिए। खासकर कॉटन के कपड़ों को तो छांव में ही सुखाना चाहिए क्योंकि तेज धूप में कॉटन के कपड़े अपनी चमक और रंग दोनों ही खो देते हैं।
कॉटन के कपड़ों में प्रेस करने का तरीका
आजकल की प्रेस में हर फैब्रिक को आयरन करने का अलग मोड दिया जाता है जिसके कारण कपड़े सही आयरन होते हैं। लेकिन अगर आपके पास नॉर्मल प्रेस है तो आप कॉटन के कपड़ों को प्रेस करते वक्त उसे बहुत अधिक गर्म न करें क्योंकि कॉटन के कपड़ों के धागे बहुत नाजुक होते हैं और अधिक तापमान से वे प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए प्रेस करते वक्त उन्हें हल्का गीला रखें क्योंकि इससे कपड़े में कोमलता आ जाती है।
सही तरह से करें स्टोर
कॉटन के कपड़ों को स्टोर करते समय भी थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है। जैसे कभी भी कपड़ों को हैंगर में न टांगें क्योंकि इससे उनकी क्रीज खराब हो जाती है। बेहतर होगा अगर आप कॉटन के कपड़ों को आयरन करने के बाद एक कॉटन के कपड़े में ही अच्छे से लपेट कर अलमारी के अंदर रखें। साथ ही कोशिश करें कि अलमारी में कॉटन कपड़ों की एक अलग शेल्फ हो। ऐसा करने से कॉटन के कपड़े सालों-साल तक चलते हैं।