भारत की इन जगहों पर हुई है कई धमाकेदार बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग
अगर आपको बॉलीवुड की फिल्में देखकर हमेशा यही लगता है कि उनकी शूटिंग विदेशी जगहों पर ही शूट होती हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में भारतीय जगहों पर ही फिल्माई जाती हैं। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती है। चलिए फिर उन जगहों पर गौर फरमाते हैं।
चापोरा किला, गोवा
इस जगह पर सबसे मशहूर फिल्म 'दिल चाहता है' की शूटिंग में हुई थी। आज भी यह फिल्म सभी को उतनी ही पसंद आती है। वहीं इस फिल्म के पुराने नहीं होने के पीछे कही न कही इस फिल्म के मनमोहक दृश्य ही हैं जिन्हें गोवा के इस खूबसूरत स्थल यानी चापोरा किला में फिल्माया गया था। बॉलीवुड की जिन अन्य फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है उनमें रंगीला, गोलमाल, धूम और हनीमून ट्रैवल्स आदि शामिल हैं।
चित्तौड़गढ़ किला, उदयपुर
इस किले में फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में अभिनेत्री कल्की कोएच्लिन की फिल्मी शादी का शॉट् फिल्माया गया था। इस सीन में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की बातचीत वाला दृश्य भी यहीं शूट किया गया था तो अगली बार जब भी आप यहां आए किले को इस फिल्म की नज़रों से ज़रूर देखें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में चित्तौड़गढ़ किले पर भी काफी प्रदर्शन हुआ था।
फतेहपुर सीकरी, आगरा
इस किले को बॉलीवुड फिल्मों में रॉयल लुक देने के लिए दिखाया जाता है। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की फिल्म 'परदेस' को भी यहीं फिल्माया गया था। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की फिल्म 'तेवर' में आगरा को दिखाने के लिए इसी किले को बार-बार दिखाया गया था। सिर्फ ये ही नहीं, इसके पास मौजूद दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज महल पर भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
पांगोंग झील, लद्दाख
लद्दाख में स्थित पांगोंग झील पर आमिर खान की सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' का क्लाइमेक्स बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माया गया था। इस झील ने न सिर्फ आमिर को बल्कि शाहरुख खान को भी अपनी ओर आकर्षित किया है। इसलिए उनकी फिल्म 'जब तक है जान' की शू्टिंग यहीं हुई थी। वहीं लेह और लद्दाख के केंद्रशासित प्रदेश घोषित होने के बाद रणबीर कपूर और वाणी कपूर की आने वाली फिल्म 'शमशेरा' की शूटिंग यही पर होगी।
मरीन ड्राइव, मुंबई
मुंबई के मरीन ड्राइव की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। वैसे बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में समुद्र या समुद्र के किनारों पर कोई भी सीन शूट करना हो तो मरिन ड्राइव बॉलीवुड की पहली पसंद होती है। आपको बता दें कि यहां परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ कपूर कि फिल्म 'इश्क बुलावा' का क्लाइमेक्स फिल्माया गया था। इसके अलावा मरीन ड्राइव को लगभग हर मुंबई से जुड़ी फिल्मों में दिखाया जाता है।