रसोई के सिंक की बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर आपकी रसोई के सिंक से अचानक बदबू आने लगती है तो आप क्या करते हैं? यकीनन कई लोग तो इसके लिए मार्केट से मिलने वाले खूशबूदार क्लीनर्स का सहारा लेते होंगे, लेकिन उनका असर ज्यादा देर तक नहीं रहता। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी रसोई के सिंक से आने वाली बदबू को कुछ ही मिनट में दूर कर सकते हैं। चलिए फिर उन तरीकों के बारे में जानते हैं।
बेकिंग सोडा और सिरके का करें इस्तेमाल
अगर आपकी रसोई के सिंक से बदबू आ रही है तो उसे दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सबसे पहले तेज गर्म पानी को सिंक में डालें। इसके बाद आधा कप बेकिंग सोडा के साथ एक कम सिरका मिलाकर सिंक में उड़ेल दें और तुरंत सिंक के छेद को स्टॉपर या किसी कपड़े से बंद कर दें। लगभग 25-30 मिनट बाद स्टॉपर हटाकर गर्म पानी डाल दें।
नमक और नींबू का रस आएगा काम
अगर आप सिंक की बदबू को दूर करने के लिए किसी खूशबूदार क्लीनर की खोज कर रहे हैं तो अपनी खोज पर पूर्ण विराम लगा दें क्योंकि ऐसे क्लीनर्स का असर ज्यादा देर नहीं रह पाता है। इसकी जगह आप चाहें तो नमक और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चौथाई कप नमक के साथ आधा कप नींबू का मिलाकर सिंक के छेद में डाल दें। इससे सिंक की बदबू तुरंत खत्म हो जाएगी।
कॉस्टिक सोडा करेगा आपकी काफी मदद
कॉस्टिक सोडा एक तरह का लिक्विड केमिकल होता है, जिसका इस्तेमाल भी आप सिंक की बदबू को दूर करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक बाल्टी में करीब तीन-चार लीटर पानी के साथ 750 ml कॉस्टिक सोडा को किसी डंडी की मदद से मिलाकर ऐसे ही छोड़ दें और जैसे ही आपको यह थोड़ा झागदार दिखे इसको उठाकर सिंक में डाल दें। तकरीबन 20 मिनट के लिए इसको ऐसे ही छोड़कर सिंक में गर्म पानी डाल दें।
संतरे के छिलके भी हैं कारगर
आमतौर पर लोग संतरे के छिलकों को फेंक देते हैं लेकिन आप चाहें तो उन्हें फेंकने की बजाय उनका इस्तेमाल करके अपनी रसोई सिंक की बदबू को दूर कर सकते हैं। इसके लिए बस संतरे के कुछ छिलकों को सिंक पर अच्छे से रगड़ें, फिर थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ देंय़ इसके बाद सिंक को साफ पानी से धो दें। ऐसा करने से सिंक की बदबू दूर हो जाएगी और वह चमकने भी लगेगा।