
इन टिप्स की मदद से अपने कपड़ों की बढ़ाए उम्र, हमेशा दिखेंगे नए जैसे
क्या है खबर?
अक्सर लोग मार्केट में जाकर अपनी पसंद के अनुसार कपड़े खरीद तो लाते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में वे पुराने नजर आने लगते हैं।
ऐसे में अगर कपड़ों को खरीदने के बाद उन्हें पहनने, स्टोर करने और धोते समय थोड़ी सावधानी बरती जाए तो ऐसी समस्या से तुरंत छुटकारा मिल सकता है।
चलिए जानते हैं इससे संबंधित कुछ खास टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने पसंदीदा कपड़ों को लंबे समय के लिए नए जैसे बनाकर रख सकते हैं।
#1
कपड़े खरीदते समय समझदारी का दें परिचय
अगर आप कपड़ों को लंबे समय तक टिकाउ बनाए रखना चाहते हैं तो उन्हें खरीदते समय समझदारी का परिचय दें।
इसका अर्थ यह है कि आप ऐसे फैब्रिक के आउटफिट का चुनाव करें जो ड्यूरेबल हो और आपको उनकी केयर के लिए कम से कम मेहनत करनी पड़े।
अगर गर्मियों के लिहाज से सबसे अच्छे फैब्रिक की बात करें तो कॉटन सबसे बेहतर है, लेकिन लिनेन, रेयॉन, खादी, ऑरगेंडी और लॉन क्लोथ भी कुछ कम नहीं हैं।
#2
कपड़ों का ज्यादा धोने से बचें
कपड़ों की शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए उन्हें कम से कम धोने की कोशिश करें।
हालांकि इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको गंदे कपड़े पहनने चाहिए। केवल कपड़ों को ज्यादा धोने से बचें क्योंकि ऐसा करने से कपड़े अपनी गुणवत्ता खोने लगते हैं।
उदाहरण के लिए, आप अपने एक आउटफिट को कम से कम दो-तीन बार पहन लें, फिर सॉफ्ट डिर्जेंट लिक्विड का इस्तेमाल करके उसको एक बार ही धोएं या ड्राई क्लीन करवाएं।
जानकारी
समय-समय पर कपड़ों की करते रहें बेसिक रिपेयरिंग
कपड़ों को समय-समय पर बेसिक रिपेयरिंग की जरूरत होती है। अगर ऐसा न किया जाए तो कपड़े खराब लगने लगते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके किसी कपड़े में से धागा निकल गया है या फिर बटन टूट गया है तो उसे तुरंत ठीक करें।
#4
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय इन बातों पर गौर फरमाएं
जब कपड़ों की देखभाल की बात आती है तो अक्सर लोगों का ध्यान वॉशिंग मशीन पर ही जाता है।
ऐसे में कपड़ों को मशीन में धोने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके आउटफिट की जेब में कोई सामान न हो क्योंकि इससे न सिर्फ मशीन को नुकसान पहुंच सकता है बल्कि कपड़े भी खराब हो सकते हैं।
इसी के साथ आपके कपड़े जल्द डल नजर न आएं, इसके लिए डिटर्जेंट की मात्रा पर भी ध्यान दें।
#5
नाजुक कपड़ों को सुरक्षित रखने का तरीका
अगर आपके पास ऐसे कपड़े हैं जो बेहद नाजुक हैं तो उनको वॉशिंग मशीन में न धोएं क्योंकि इससे कपड़ों के खराब होने की संभावना अधिक रहती है। आप चाहें तो ऐसे कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोने के लिए डेलीगेट्स बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसी के साथ कपड़ों को बार-बार ड्रायर करने से बचें क्योंकि इससे कपड़ों में दरारें पड़ जाती हैं। इसके कारण फैब्रिक की लंबाई भी 25 प्रतिशत या उससे भी कम हो जाती है।