अगर इस तरह से रखेंगे अपनी जींस का ख्याल तो हमेशा लगेगी नई
जींस एक ऐसा परिधान है जिसे पहनना सिर्फ पुरूष ही पसंद नहीं करते बल्कि महिलाएं भी करती हैं। यकीनन आपकी अलमारी में भी जींस होगी। जींस को इतने बड़े पैमाने पर पसंद किए जाने के कारण ही आजकल बाजारों में एक ही कलर के कई शेड्स और डिजाइन में जींस मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप अपनी जींस को हमेशा नई जैसी बनाकर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं।
जींस को धोने के लिए कभी न करें ब्लीच का इस्तेमाल
अक्सर लोग जींस पर लगे दाग-धब्बों को हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। दरअसल ब्लीच बहुत कठोर क्लीनर होता है, इसलिए इससे जींस को धोने से उसका रंग फेड हो जाता है जिससे जींस को काफी नुकसान होता है। अगर आपकी जींस पर किसी तरह के दाग-धब्बे लग गए हैं तो ब्लीच की जगह आप लिक्विड डिटर्जेंट या फैब्रिक स्टेन रिमूविंग उत्पादों से उनको साफ कर सकते हैं।
जींस को नया बनाए रखने के लिए इस तरह से धोएं
अगर आप हर बार पहनने के बाद जींस को धो देते हैं तो अपनी इस आदत को छोड़ दीजिए। बार-बार जींस धोने से वे फेड होकर पुरानी नजर आने लगती है इसलिए जहां तक हो सके इन्हें बार-बार धोने से बचें। लेकिन अगर आप इसे धोना ही चाहते हैं तो हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। वहीं वाशिंग मशीन में जींस धोने से पहले उसे उल्टा कर दें। इस तरह से आपकी जींस के बाहरी हिस्से को नुकसान नहीं होगा
जींस के लिए वाशिंग मशीन ड्रायर का इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी
ज्यादातर लोग वाशिंग मशीन में जींस को धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं जो उनकी जींस को खराब करने के लिए काफी है। बेहतर होगा कि आप धोने के बाद जींस को हवा में सुखा दें। हालांकि इस तरह से जींस को सूखने में ज्यादा समय लग सकता है लेकिन यह तरीका आपकी जींस के लिए सही है। वहीं अगर आपको ड्रायर का इस्तेमाल करना है तो आप उसे हमेशा लो-सेटिंग पर रखें।
जींस के लिए बेस्ट है ड्राई क्लीनिंग का विकल्प
आप चाहें तो जींस पर लगे दाग-धब्बों को हटाने और उसे किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए ड्राई क्लीन की मदद भी ले सकते हैं। ड्राई क्लीनिंग से गंदगी और दाग हटने के साथ ही जींस को धोते समय उसको ज्यादा नुकसान भी नहीं होता है। हालांकि यह एक महंगा विकल्प हो सकता है इसलिए आप इस विकल्प को चुनने की बजाए अन्य विकल्पों का सहारा भी ले सकते हैं।