इन खेलों की मदद से अपने कुत्ते को रखें एकदम फिट एंड फाइन
इंसानो की तरह ही पालतू जानवरों को भी फिट एंड फाइन रखने में एक्सरसाइज बेहद मददगार साबित हो सकती हैं। अगर आपके पास पालतू कुत्ता है तो उसको रोजाना एक्सरसाइज करवाना सुनिश्चित करें क्योंकि इससे उसके शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लेकिन आजकल लॉकडाउन चल रहा है जिस वजह से आप उसको बाहर ले जाकर तो एक्सरसाइज करा नहीं सकते। ऐसे में आप इन खेल की मदद से अपने कुत्ते को घर में रहकर ही एक्सरसाइज करा सकते हैं।
सीढ़ियां चढ़वाना
आपके घर की सीढ़ियां आपके कुत्ते के लिए बहुत अच्छी एक्सरसाइज का साधन बन सकती हैं। इसके लिए आप सीढ़ियों पर सबसे ऊपर खड़े हो जाइए और अपने कुत्ते का मनपसंद खिलौना या गेंद ऊपर से नीचे फेंक दीजिए। जब आपका कुत्ता उस खिलौने को पकड़ ले तो उसका नाम लेकर उसे अपने पास वापस बुलाएं। इस अभ्यास को लगातार दोहराएं। इस तरह आपके कुत्ते का बहुत अच्छा वर्कआउट हो जाएगा।
बाधा खेल
आप अपने घर की छत या गार्डन में अपने कुत्ते के साथ बाधा खेल खेलकर भी उसको फिट रख सकते हैं। इसके लिए आप किसी कार्डबोर्ड या कुशन की मदद से एक सुरंग बना दें। फिर इस सुरंग की दूसरी तरफ से आप अपने कुत्ते को बुलाएं। इसके अलावा आप अपने कुत्ते को हुला हूप्स से कुदवाने का अभ्यास भी करा सकते हैं। इस तरह आपका कुत्ता मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से फिट महसूस करेगा।
लुकाछुपी खेल
इस मजेदार खेल के लिए आप सबसे पहले अपने कुत्ते के कुछ पसंदीदा खिलौनों को दरवाजे के पीछे, मेज के नीचे या मैट के नीचे छुपा दीजिए। फिर अपने कुत्ते को इनको ढूंढने को कहिए। लेकिन ध्यान रखें कि उसके खिलौने उसको दिखाने के बाद ही छुपाने हैं। इससे वह बारी-बारी सब जगह अपने खिलौनों को ढूंढ़ेगा। यह खेल कुत्ते की ट्रेनिंग और शारीरिक फिटनेस दोनों के लिए बहुत अच्छी एक्सरसाइज है।
फेंकने और पकड़ने वाला खेल
कुत्तों को किसी भी चीज को पकड़ने में बहुत मजा आता है इसलिए आप एक गेंद या डिस्क लीजिए और उसको दूर फेंक दीजिए। फिर अपने कुत्ते को उसको पकड़ने के लिए कहें। इसके लिए आप घर की छत या गार्डन का चुनाव कर सकते हैं। लगातार कुछ देर तक अपने कुत्ते को यह फेंकने और पकड़ने वाले खेल का अभ्यास करवाते रहें। इस तरह आपका कुत्ता हर समय सक्रिय रहेगा और उसके चलने की कमी भी पूरी हो जाएगी।