इन चीजों की सफाई के लिए न करें पानी का इस्तेमाल
अक्सर लोग घर की चीजों को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बाजार में अलग-अलग चीजों की सफाई के लिए कई तरह के क्लीनर मौजूद हैं लेकिन पानी को सबसे बेस्ट क्लीनर माना जाता है। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि कुछ चीजों की सफाई के लिए आपको पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए तो आपको शायद अजीब लगे लेकिन यह सच है। आइए उन चीजों के बारे में जानें।
लेदर
कई लोग लेदर की चीजें जैसे फर्नीचर, जूते और अन्य एसेसरीज की सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है। दरअसल पानी से लेदर की चीजें साफ करने से खराब हो सकती हैं। आप पानी की जगह अपनी इस तरह की चीजों को साफ करने के लिए लेदर क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह न सिर्फ आपके लेदर आइटम का ख्याल रखेंगे बल्कि उनमें चमक भी बनाए रखेंगे।
लकड़ी का फर्नीचर
आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि लकड़ी की टेबल पर पानी का गिलास रखने पर उस पर वाटररिंग्स बन जाते हैं। वहीं फर्नीचर की सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल करने से उनके रंग खराब या अन्य कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं। आप लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए पानी की जगह माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद फर्नीचर पॉलिश या कंडीशनर की मदद से फर्नीचर को सुरक्षित करें।
संगीत वाद्ययंत्र
अगर आपके पास संगीत वाद्ययंत्र (musical instruments) जैसे लकड़ी का गिटार, पियानो या मेटल के ट्रम्पेट आदि हैं तो इनकी सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि पानी से इनकी चमक खराब हो सकती है। आप इनकी सफाई के लिए एक क्लीन्जर का इस्तेमाल करें जो विशेष रूप से संगीत वाद्ययंत्र के लिए ही हो। इसके अलावा आप समय-समय पर इसे एक साफ सूखे कपड़े से भी साफ करते रहें।
इलेक्ट्रॉनिक चीजें
हर किसी के घर में इलेक्ट्रॉनिक चीजें मौजूद होती हैं जिनकी समय-समय पर सफाई करना भी जरूरी है। लेकिन कभी भी इनकी सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह इलेक्ट्रॉनिक चीजों को अंदर से खराब कर सकता है। आप इलेक्ट्रॉनिक चीजों को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इन पर से जिद्दी दागों को साफ करने के लिए एक कपड़े पर थोड़ा रबिंग अल्कोहल डालकर उससे साफ कर सकते हैं।