
गर्मियों में आउटफिट फैब्रिक के अलावा इन चीजों पर भी दें ध्यान, मिलेगा कंफर्टेबल लुक
क्या है खबर?
मौसम का मिजाज बदल चुका है, गर्मी ने दस्तक दे दी है।
ऐसे में लड़कियां आउटिफ फैब्रिक पर ही ज्यादा ध्यान देती हैं ताकि इस मौसम में वे कंफर्टेबल रह सकें।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लड़कियां केवल आउटफिट फैब्रिक पर ही अपना सारा ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि इसके अलावा ऐसी कई चीजें हैं जो आपको इस मौसम में कंफर्टेबल के साथ-साथ कूल लुक देने में भी मदद करेगीं।
आइए जानें वे चीजें कौन सी हैं।
फैब्रिक
आउटफिट फैब्रिक
हमारा यह कहना बिल्कुल भी नहीं है कि आप आउटफिट फैब्रिक पर गौर न फरमाएं बस इसके साथ-साथ कई अन्य चीजों पर भी ध्यान दें।
अगर गर्मियों के लिहाज से सबसे अच्छे फैब्रिक की बात करें तो कॉटन ही सौ फीसदी लाभप्रद है, लेकिन लिनेन, रेयॉन, खादी, ऑरगेंडी और लॉन क्लोथ भी कुछ कम नहीं हैं।
सिर्फ फैब्रिक से ही कुछ नहीं होता है, क्योंकि आप किस कपड़े का कौन-सा आउटफिट पहन रही हैं यह भी बहुत मायने रखता है।
कलर
आउटफिट कलर
फैब्रिक के साथ-साथ आपके आउफिट कलर भी आपको कूल और कंफर्टेबल लुक देने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इसलिए इस मौसम में डार्क कलर को अलविदा और पेस्टल टोन्स कलर का स्वागत करने का समय आ गया है। खासकर व्हाइट कलर के आउटफिट तो आपके लुक पर चार-चांद लगा देते हैं।
व्हाइट कलर समेत आप लाइट लेमन, पेस्टल येलो, स्काई ब्लू, ज़ेड ग्रीन और सदाबहार पिंक जैसे कलर को भी अपनी वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।
पैटर्न
आउटफिट पैटर्न
आउटपिट फैब्रिक और कलर के बाद अब बारी आती है आउटफिट डिजाइन और पैटर्न की। जो आपको गर्मी के मौसम में स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे।
गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप एनिमल प्रिंटेड ड्रेस या फ्लोरल हिपस्टर पैटर्न डिजाइन्स भी ट्राई कर सकती हैं इसमें आपको ब्राउन, ब्रिज, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक आदि कलर मिल जाएंगे।
इस तरह की ड्रेस को आप कैजुअल वियर और आउटिंग वियर के रूप में पहन सकती हैं।
मेकअप
ऐसा करें गर्मियों में मेकअप
वैसे तो आप गर्मी के मौसम में जितना कम मेकअप करेंगी उतना अपने आप को कंफर्टेबल रख पाएंगी।
लेकिन अगर आपको मेकअप करना ही है तो धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। वहीं, मेकअप के तौर पर होंठो पर लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं, क्योंकि यह आपके चेहरे का लुक बदल सकती है। इसके अलावा, हेयर स्टाइल के तौर पर जितना संभव हो बालों को बांधे रखें।
ऐसा करके आप ज्यादा मेकअप किए बिना खिल-खिली लगेंगी।
फुटवियर्स
ट्रेंडिंग फुटवियर्स
गर्मियों में फैशन में बने रहने के लिए कहीं तरह की चीजों पर तो ध्यान देते हैं लेकिन फुटवियर्स पर ध्यान देना भूल जाते हैं जो आपका पूरा लुक खराब कर देते हैं।
गर्मियों के समय में ऐसे फुटवेयर्स का चयन करना जरूरी होता है जो आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ पैरों के लिए आरामदायक भी हों।
इसके लिए आप कलरफुल हील्स, प्रिंटेड फ्लैट्स, हाई ग्लेडिएटर सैंडल, ऐथेलेटिक्स सैंडल और फ्लिप फ्लॉप आदि फुटवियर्स का चुनाव कर सकती हैं।