इन स्मार्ट टिप्स को फॉलो करके पुराने तौलिए से बनाएं नई चीजें
क्या है खबर?
क्यूं बैठे हो खाली, बढ़ाओ अपनी क्रिएटिविटी!
हम जानते हैं कि कोरोना वायरस की वजह लॉकडाउन लागू है जिसके कारण आप घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो अब आपको बोर होने की जरूरत नहीं है।
अगर आपके घर में पुराने तौलिए रखे हुए हैं तो अपना टाइम बेहतर तरीके से बिताने के लिए आप उन तौलिओं से कई क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं।
आइए जानें कि पुरानों तौलिओं से आप कौन-कौन सी चीजें बना सकते हैं।
#1
स्टाइलिश बैग
अगर आपका बैग पुराना हो गया है या आप अपने लिए एक बड़ा और सॉफ्ट बैग चाहते हैं तो पुराने तौलिए से आप उसे तैयार कर सकते हैं।
बस इसके लिए अपने तौलिए को अपनी आवश्यकतानुसार आयताकार में काट लें। इस बात का ध्यान रखें कि तौलिए के सिले हुए किनारों को सामने की तरफ रखें और बाकी के तीन तरफ से उसे सिल लें।
इसके बाद सिले हुए हिस्से को उलटा करके उसके ऊपर पट्टी (straps) लगा लें।
#2
उच्चतम गुणवता वाला डोरमैट
बाहर से घर के अंदर आने पर अक्सर जूतों के साथ धूल-मिट्टी भी आ जाती है लेकिन अगर घर में उच्चतम गुणवता वाला डोरमैट हो तो घर को साफ रखा जा सकता है।
पुराने तौलिए का इस्तेमाल करके आप डोरमैट बना सकते हैं।
बस इसके लिए तौलिए को लंबी पट्टियों में काटें और इनमें से तीनों हिस्सों को बारी-बारी से सिलकर उनकी चोटी गूंथ लें। इसके बाद इस चोटी को एक तरफ से लपेटना शुरु करके डोरमैट तैयार कर लें।
#3
बाथरूम स्लिपर्स
अक्सर नहाने के बाद बाथरूम से बाहर आने पर पैर गीले होते हैं, जिनसे पूरे घर में पैरों के निशान बन जाते हैं।
आप चाहें तो पुराने तौलिए से बाथरूम स्लिपर्स तैयार कर सकती हैं।
बस इसके लिए आप एक मोटी प्लास्टिक शीट पर स्लिपर के आकार का कपड़ा काट लें और उसके ऊपर का हिस्सा जोड़ने के लिए भी अलग से काट लें। अब इन हिस्सों को आपस में सुई-धागे की मदद से जोड़ लें।
#4
बाथरूम रग्स
बाथरूम से बाहर पानी आने से रोकने के लिए आप पुराने तौलिए से रग्स तैयार कर सकते हैं।
बस इसके लिए आपको एक रैक्टेंगुलर ग्रिड मैटिंग की जरूरत होगी। अब तौलिए को छोटी-छोटी पट्टियों में इस तरह से काटें कि उनकी ग्रिड में गांठ बांधी जा सके। इस तरह से एक-एक करके सभी टुकड़ों की गांठ बांध लें।
इस बात का ध्यान रखें कि आप सभी टुकड़ों की गांठ एक पैटर्न में बांधें।