ये हैं भारत की पांच सबसे सुरक्षित कारें, महिंद्रा XUV300 है पहले नंबर पर
कार खरीदते समय लोग ज्यादातर सुरक्षा के लिए दिए गए फीचर्स पर ध्यान देते हैं। बता दें कि अभी हाल ही में हुए ग्लोबल NCAP टेस्ट में सबसे सुरक्षित कारों को रेटिंग दी गई है। इसमें देखा जाता है कि कौन सी कार सुरक्षा के मामले में कितनी अच्छी है। इसमें वैज्ञानिक तरीके से एक्सीडेंट कराया जाता है और कार की परफॉर्मेंस के आधार पर रेटिंग दी जाती है। इसके अनुसार भारत की पांच सबसे सुरक्षित कारें ये हैं।
महिंद्रा XUV300 है सबसे सुरक्षित कार
ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) टेस्ट के अनुसार महिंद्रा XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है। एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे पांच और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए चार 4 स्टार दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसे Global NCAP की तरफ से फर्स्ट एवर च्वाइस अवार्ड भी मिल चुका है। सुरक्षा के लिए इसके टॉप वेरिएंट में सात एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर है।
टाटा अल्ट्रोज भी है इस लिस्ट में शामिल
देश की दूसरी सबसे सुरक्षित कार टाटा की अल्ट्रोज है। वहीं हैचबैक सेगमेंट में यह देश की सबसे सुरक्षित कार है। एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे पांच स्टार और 17 में से 16.13 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए तीन स्टार और 49 में से 29 नंबर दिए गए हैं। इसमें सुरक्षा के लिए दो एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।
टाटा नेक्सॉन ने भी इस लिस्ट में बनाई अपनी जगह
इस लिस्ट में टाटा नेक्सान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे पांच के साथ-साथ चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए तीन स्टार दिए हैं। वहीं टेस्टिंग के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.06 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 25 नंबर दिए गए हैं। बता दें कि इसके सभी वेरिएंट में दो एयरबैग्स, ABS चाइल्ड-सीट माउंट जैसे फीचर्स हैं।
महिंद्रा मराजो है चौथे स्थान पर
देश की चौथी सबसे सुरक्षित कार महिंद्रा मराजो है। यह भारत में बनी पहली मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) कार है, जिसे Global NCAP की तरफ से चार स्टार दिए गए हैं। एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे चार स्टार के साथ 17 में से 12.85 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए दो स्टार रेटिंग के साथ-साथ 49 में से 22.22 नंबर मिले हैं। इसके सभी वेरिएंट्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, ड्राइवर साइड सीट-बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीट-बेल्ट प्रिटेंसर दिया गया है।
फॉक्सवैगन पोलो को मिली अच्छी रेटिंग
Global NCAP की रेटिंग के अनुसार देश की पांचवीं सबसे सुरक्षित कार फॉक्सवैगन पोलो है। इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए चार स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए तीन स्टार रेटिंग के साथ-साथ एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 12.54 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 29.91 नंबर मिले हैं। सुरक्षा के लिए इस कार में सुरक्षा के टॉप वेरिएंट में सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।