Page Loader
रक्षाबंधन: इस राखी अपनी बहन को दें खास गिफ्ट, इन स्टाइलिश स्कूटर्स पर करें विचार

रक्षाबंधन: इस राखी अपनी बहन को दें खास गिफ्ट, इन स्टाइलिश स्कूटर्स पर करें विचार

Jul 23, 2020
05:35 pm

क्या है खबर?

भारत में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस साल 3 अगस्त को देश भर में यह त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं। इसके साथ ही उन्हें कुछ न कुछ गिफ्ट देते हैं। अगर इस राखी आप अपनी बहन को कुछ अच्छा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आप यहां बताए गए स्टाइलिश और बेहतरीन स्कूटर्स पर विचार कर सकते हैं।

#1

TVS स्कूटी पेप प्लस

TVS स्कूटी पेप प्लस की शुरूआती कीमत 51,754 रुपये है। इसका वजन 95 किलोग्राम है। कम वजन के कारण इसे चलाना आसान है। अगर हम इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 87.8cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। यह 6,500rpm पर 5BHP की पावर और 4,000rpm पर 5.8Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि इसका इंजन ज्यादा पावर और अच्छी माइलेज देता है। यह CVT गियरबॉक्स और इकोथ्रस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है।

#2

हीरो प्लेजर+110

हीरो मोटोकॉर्प ने प्लेजर+110 को खासतौर पर लड़कियों के लिए डिजाइन किया है। इसकी शुरूआती कीमत 54,800 रुपये है। कंपनी ने इस स्कूटर में एडवांस्ड एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसलिए इसके माइलेज में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसमें BS6 110cc का इंजन है, जो 8BHP पावर और 8.7NM टॉर्क देता है। यह स्कूटर राखी पर अपनी बहन को गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

#3

होंडा डियो

होंडा डियो होंडा का सबसे स्टाइलिश स्कूटर है, जिसकी शुरूआती कीमत 60,542 रुपये है। इसमें साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ 110cc HET BS-VI PGM-FI इंजन लगा है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए साइड इंडिकेटर प्लस इंजन कट ऑफ की सुविधा भी दी गई है। इतना ही नहीं इसमें 12 इंच के फ्रंट व्हील और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी दिए गए हैं। वहीं इसमें एक्सटर्नल फ्यूल लिड की सुविधा भी दी गई है।

#4

यामाहा फैस्किनो 125 FI BS6

यामाहा का फैस्किनो 125 FI BS6 भी काफी स्टाइलिश स्कूटर है। इसे लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए बेहतर माना जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 67,230 रुपये है। इसमें 8HP की पावर और 9.7Nm का टॉर्क देने वाला 125cc का इंजन लगा है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम पर भी काफी ध्यान दिया गया है। इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह वजन में काफी हलका है।

#5

हीरो Nyx ER

वहीं अगर आप अपनी बहन को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप हीरो Nyx ERपर विचार कर सकते हैं। इसकी शुरूआती कीमत 63,990 रुपये है। इसमें LED हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सभी सुविधाएं हैं। इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि इसकी अच्छी देखभाल से इसकी बैटरी पांच साल तक चल सकती है। बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 110 किलोमीटर चलेगी।