Page Loader
जानिए बाथरूम से आने वाली गंध के कारण और उन्हें दूर करने के तरीके

जानिए बाथरूम से आने वाली गंध के कारण और उन्हें दूर करने के तरीके

लेखन अंजली
Aug 27, 2020
04:34 pm

क्या है खबर?

जिस तरह से घर की साफ-सफाई बहुत जरूरी है ठीक इसी प्रकार से बाथरूम की सफाई भी जरूरी है। यकीनन आप रोजाना अपने घर के साथ-साथ बाथरूम की सफाई भी जरूर करते होंगे। कई बार सफाई करने के बाद भी बाथरूम से गंदी महक आना खत्‍म नहीं होती है। इसके कई छोटे-छोटे कारण हो सकते हैं जिन पर अगर ध्‍यान दिया जाए तो गंध को दूर भगाया जा सकता है। चलिए उन्हीं के बारे में जानते हैं।

#1

नाली में बालों का फंसना

कई बार बालों को शैंपू करते समय कमजोर बाल टूटने लग जाते हैं जिसका ध्‍यान बहुत से लोग नहीं रख पाते हैं कि जो बाल टूट रहे हैं वह नाली में इकट्ठा हो रहे हैं। इन बालों को अगर निकाला न जाए तो इनमें गंदगी जमा होती रहती है। इससे नाली को चोक होने के साथ ही बाथरूम में गंदी बदबू भी फैल जाती है। बेहतर होगा अगर नाली में फंसे बालों को निकालकर डस्टबिन में फेकें।

#2

वेंटिलेशन का सही नहीं होना

जिस प्रकार से घर के हर कमरे के वेंटिलेशन का सही होना जरूरी है ठीक उसी प्रकार से बाथरूम का वेंटिलेशन भी सही होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो बाथरूम में अजीब सी गंध फैल जाती है। अगर आपके बाथरूम में वेंटिलेशन की अच्‍छी व्‍यवस्‍था नहीं है और होना भी मुश्किल है तो आपको एग्जॉस्ट फैन लगवाना चाहिए। इससे बाथरूम में वेंटिलेशन भी बना रहेगा और गंदी महक भी नहीं आएगी।

#3

बाथरूम में धोने वाले कपड़े रखना

बहुत से लोग बाथरूम के भीतर ही धोने वाले कपड़ों को इकट्ठा करते रहते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है क्योंकि यह सेहत और साफ-सफाई दोनों के ही लिहाज से सही नहीं है। दरअसल पहने हुए कपड़ों में मौजूद कीटाणु भी बाथरूम की गंध का कारण बन सकते हैं। बेहतर होगा अगर गंदे कपड़ों को ऐसी जगह पर रखा जाए जहां धूप आती हो और दो-तीन दिन में ही उन्‍हें धो लें।

#4

बाथरूम एक्सेसरीज की सफाई पर ध्यान न देना

अगर आपने नियमित रूप से बाथरूम की साफ-सफाई का नियम बना रखा है तो यह बहुत ही अच्छी बात है लेकिन बाथरूम के फर्श और दीवारों के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि वहां रखी एक्सेसरीज को भी हफ्ते में कम से कम एक-दो बार जरूर साफ करें। कई बार इन एक्‍सेसरीज में पानी भर जाता है जिस कारण गंध आने लगती है। यह सेहत के लिए भी नुकसानदायक हैं क्‍योंकि इससे बीमारी पैदा करने वाले कीटाणु होने लगते हैं।