
जानिए क्या होते हैं ब्लाइंड पिंपल्स और इनसे निजात पाने के उपाय
क्या है खबर?
तनाव, खान-पान, प्रदूषण, तैलीय त्वचा, मेकअप और हार्मोंस में बदलाव के कारण चेहरे पर पिंपल्स निकलना आम बात है।
मगर आपने देखा होगा कि हर किसी को अलग-अलग तरह के पिंपल्स होते हैं, जिसमें से एक हैं नोडुल्स या ब्लाइंड पिपंल्स।
हालांकि, इस टाइप के पिंपल्स दिखाई नहीं देते, लेकिन इसे मामूली समझकर इग्नोर करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
इसलिए आज हम आपको ब्लाइंड पिंपल्स क्या होते हैं और इनके उपचार के लिए उपाय बताएंगे। आइए जानें।
जानकारी
क्या है नोडुल्स या ब्लाइंड पिंपल्स?
नोडुल्स या ब्लाइंड पिंपल्स एक्ने का ही एक खतरनाक रूप है, जो स्किन के बाहर नहीं बल्कि अंदर होता है। इन पिपंल्स की शुरूआत का खुला प्वाइंट कहीं दिखता नहीं। ये बहुत सख्त होते हैं और इन पिंपल्स को दबाने पर दर्द भी होता है।
#1
ब्लाइंड पिंपल्स को रोकेगा वार्म कंप्रेसर
वार्म कंप्रेसर, ब्लाइंड पिंपल्स को कम करने के लिए बेहद ही बेहतरीन उपाय है।
वार्म कंप्रेसर के इस्तेमाल से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं, जिससे उसमें मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया के साथ-साथ त्वचा से तेल भी बाहर निकल जाता है।
इसके अलावा अगर आप ब्लाइंड पिंपल्स से होने वाले दर्द को कम करना चाहते हैं, तो गर्म पानी में एक साफ कपड़ा भिगोकर अपने चेहरे पर लगाएं।
इस विधि का प्रयोग 10-15 मिनट व दिन में तीन-चार बार करें।
#2
टी ट्री ऑयल से हो सकता है ब्लाइंड पिंपल्स का बेहतरीन इलाज
टी ट्री ऑयल को आमतौर पर पिंपल के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसमें मौजूद जीवाणुरोधी गुण ब्लाइंड पिंपल्स को जड़ से खत्म कर सकता है।
इस तेल को खासतौर पर माथे, गाल, ठुड्डी और होंठ के ऊपर होने वाले मुंहासों के इलाज में बेहद कारगर माना जाता है।
यह एक शक्तिशाली एंटीमाइक्रोबायल एजेंट है और इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं।
इसलिए रोजाना टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल जरूर करें।
#3 और #4
बर्फ और शहद के प्रयोग से करें घरेलू इलाज
बर्फ: पिंपल पर बर्फ़ रगड़ने से उसकी सूजन कम होती है और वो धीरे-धीरे ठीक होने लगता है। अगर पिंपल निकलने की शुरुआत होते ही ये नुस्खा आज़माया जाए, तो इससे ज़्यादा फ़ायदा होता है।
शहद: यह एक चमत्कारी मास्क है, जो मुंहासों को आसानी से हटाता है। यह एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक है, जो पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है। इसमें हाइड्रेटिंग गुण भी होते हैं, जिससे त्वचा स्वस्थ होती है।
अन्य टिप्स
ब्लाइंड पिंपल्स को रोकने के लिए अन्य टिप्स
ब्लाइंड पिंपल्स को रोकने के लिए इन सरल युक्तियों का पालन करें:
1) स्वस्थ और संतुलित आहार का ही सेवन करें व जंक फूड से दूर रहें।
2) उचित आराम करें और कम से कम 7-9 घंटे की नींद लें एवं तनाव के स्तर को कम रखें।
3) तेज धूप से बचें।
4) केमिकल युक्त त्वचा उत्पादों का इस्तेमाल छोड़, प्राकृतिक स्किनकेयर उत्पादों का ही इस्तेमाल करें।
5) हमेशा हाइड्रेट रहें और रोजाना 8-12 गिलास पानी पीएं।