
जुड़वा बहनें कर रही हैं एक ही बॉयफ़्रेंड को डेट, अब करना चाहती हैं शादी
क्या है खबर?
अक्सर आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि दो जुड़वा भाई-बहन एक-दूसरे के काम की नकल करते हैं। अब ऐसा असल ज़िंदगी में भी देखने को मिला है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली दो बहनें इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इनके ख़बरों में रहने की वजह इनका हुबहू एक जैसा दिखना और इनका अजीबो-ग़रीब फैसला है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों बहनों ने एक ही लड़के से शादी करने का फ़ैसला किया है।
डेट
पिछले छह साल से कर रही हैं एक ही लड़के को डेट
जानकारी के अनुसार पर्थ की दो जुड़वा बहनें एना डेक्नीक और लूसी डेक्नीक की शक्ल इतनी ज़्यादा एक-दूसरे से मिलती है कि इन्हें देखकर कोई भी धोखा खा जाए।
मज़े की बात तो यह है कि 2012 यानी पिछले लगभग छह साल से ये दोनों एक ही लड़के को डेट कर रही हैं। इनके बॉयफ़्रेंड का नाम बेन बेरेन है।
लूसी और एना अब अपने बॉयफ्रेंड बेन बेरेन से शादी भी करना चाहती हैं।
जानकारी
पहले हुबहू एक जैसी नहीं दिखती थी दोनों बहनें
लूसी और एना पहले से ही हुबहू एक जैसी नहीं दिखती थीं, इसके लिए इन्होंने सर्जरी करवाई है। इन्होंने अपने होठ, आइब्रो, गाल और ब्रेस्ट तक की सर्जरी करवाई और लगभग 2 लाख 5 हज़ार डॉलर (लगभग Rs. 1.75 करोड़) ख़र्च कर दिए।
इंटरव्यू
एक टीवी शो के दौरान जुड़वा बहनों ने किया ख़ुलासा
एक टीवी शो के दौरान इन जुड़वा बहनों ने ख़ुलासा किया। दोनों का कहना है कि बेन इन दोनों से एक जैसा प्यार करता है।
लूसी के अनुसार अगर बेन एना को चूमता है तो उसके बाद वह उसे भी चूमता है। अगर दोनों कहीं बाहर जाते हैं तो बेन दोनों का हाथ पकड़कर चलता है।
वहीं बेन का कहना है कि दोनों के साथ एक जैसा व्यवहार करना बहुत मुश्किल काम है। हालाँकि अब उन्हें आदत पड़ गई है।
क़ानून
ऑस्ट्रेलियाई क़ानून के अनुसार नागरिक नहीं कर सकते बहुविवाह
दोनों बहनें एक जैसे कपड़े, एक जैसा मेकअप, एक जैसी नौकरी, एक कार, एक फ़ेसबुक अकाउंट यहाँ तक कि एक ही बॉयफ़्रेंड शेयर करती हैं।
ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलियाई क़ानून के अनुसार नागरिक बहुविवाह नहीं कर सकते हैं। इसके बाद भी ये जुड़वा बहने एक ही लड़के से शादी करना चाहती हैं।
इन जुड़वा बहनों की इच्छा है कि ये दोनों एक ही समय पर बेन के बच्चे की माँ बनें।
यूट्यूब
दोनों बहनें चलाती हैं एक यूट्यूब चैनल
ये दोनों बहनें ANNA AND LUCY नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं जहां ये लाइफस्टाइल, ब्यूटी और फैशन के बारे में वीडियो के माध्यम से टिप्स देती हैं और अपने बारे में भी बहुत कुछ बताती हैं।
इस यूट्यूब चैनल को दोनों बहनों ने लगभग 3 साल पहले शुरू किया था और अभी तक इसको 85,000 से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं।
ये बहनें एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती हैं जंहा इनके 37,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट