बीच पर घूमने जा रहे हैं तो इन चीजों को अपने पास जरूर रखें
गर्मियों के दौरान अधिकतर लोग ऐसी जगह पर घूमने का प्लान बनाते हैं, जहां ठंडक मिल सके और इसके लिए पहाड़ों या फिर बीच वाली जगहों का चयन करना बेहतरीन है। अगर आपने अपनी छुट्टियों में किसी बीच वाली जगह पर घूमने जाने का प्लान बनाया है तो अपने ट्रेवलिंग बैग में कुछ चीजों को जरूर रख लें ताकि यात्रा के दौरान आपको कोई परेशानी न हो। आइए आज हम आपको उन जरूरी चीजों के बारे में बताते हैं।
सनस्क्रीन
जब आप बीच पर घूमने जाने के लिए अपना ट्रेवलिंग बैग तैयार करें, तब उसमें SPF 50 वाली सनस्क्रीन क्रीम जरूर रखें ताकि आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक UV किरणों से बची रहे। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि सनस्क्रीन आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार ही होनी चाहिए। अगर आपकी त्वचा रूखे प्रकार की है तो मॉइस्चराइजिंग गुणों से युक्त सनस्क्रीन को चुनें, जबकि तैलीय त्वचा वालों के लिए मिनरल्स युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना अच्छा है।
सन-ग्लासेस
जिस तरह से सूरज की हानिकारक UV किरणों से त्वचा को बचाकर रखना जरूरी है, ठीक उसी तरह इससे आंखों को सुरक्षित रखना भी जरूरी है। बता दें कि UV किरणों से आंखों के कॉर्निया, लेंस और रेटिना को नुकसान पहुंचा सकता है और आपकी आंखों के नीचे वाली त्वचा भी काली हो सकती है। इसलिए अपने पास एक अच्छी गुणवत्ता वाला सन-ग्लासेस जरूर रखें और धूप के दौरान इसे अपनी आंखों पर लगाए रखें।
फ्लिप फ्लॉप
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि बीच पर घूमने के लिए कौन से फुटवियर्स पहनने बेहतर हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए फ्लिप फ्लॉप को चुनना अच्छा है। हालांकि, अगर आप उन लोगों में से हैं, जो बीच पर नंगे पैर ही चलना पसंद करते हैं तो नंगे पैर ही बीच पर घूमें क्योंकि पैरों को छूती लहरे काफी अच्छा अनुभव प्रदान करती हैं। बीच पर जूते न पहनें, उनमें रेत घुस जाती है।
एक बैग अलग से बनाएं
अपने ट्रेवलिंग बैग के अलावा एक अलग से हैंगिंग बैग तैयार करें और उसमें कपड़े, एक छोटा छाता, सनस्क्रीन, एक टोपी, पानी की बोतल और हाइड्रेटिंग खाद्य पादर्थ आदि चीजें रखें। आप इस बैग को अपने होटल से बीच पर जाते समय कैरी करें क्योंकि वहां आपको इन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी। इसके अतिरिक्त, आप अपने पास एक वॉटरप्रूफ डिजिटल कैमरा भी रख सकते हैं और उससे अपने खूबसूरत लम्हों को कैप्चर कर सकते हैं।