गर्मियों के दौरान इन आरामदायक फुटवियर्स को बनाएं अपने स्टाइल का हिस्सा
क्या है खबर?
अगर आप गर्मियों के दौरान पैरों को पूरी तरह से ढकने वाले फुटवियर्स जैसे जूते और स्नीकर्स आदि पहनते हैं तो इससे पैरों में काफी पसीना आता है, जिसके कारण बदबू भी उत्पन्न होने लगती है और आपको असुविधा महसूस हो सकती है।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसे आरामदायक फुटवियर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें अगर आप गर्मियों में पहनेंगे तो आपके पैरों में हवा लगेगी और उन्हें ठंडक भी महसूस होगी।
#1
फ्लिप फ्लॉप
फ्लिप फ्लॉप को गर्मियों के लिए काफी बेहतरीन फुटवियर माना जाता है क्योंकि ये आपके हर लुक को स्टाइलिश, उत्तम दर्जे का और ट्रेंडी दिखते हैं।
वहीं, इन्हें रोजाना पहनना भी आरामदायक है क्योंकि इनसे पैरों में अच्छे से हवा लगती रहती है।
वैसे आजकल बाजार में कई तरह के फ्लिप फ्लॉप फुटवियर्स आ गए हैं, जिन्हें आप अपने साइज और पसंद के अनुसार अपने फैशन का हिस्सा बना सकते हैं।
#2
फ्लैट स्ट्रैपी सैंडल
फ्लैट स्ट्रैपी सैंडल को भी गर्मियों में पहनना उचित हैं क्योंकि इनसे भी पैर आरामदायक स्थिति में रहते हैं।
वहीं, आपके हर आउटफिट के साथ ये आसानी से सूट कर सकते हैं। वे आरामदायक हैं।
बता दें कि इस फुटवियर के टखने के चारों ओर हिल्स की तरह एक पट्टा जुड़ा होता है और इन्हें पहनने के बाद पैर पसीने और इसके कारण उत्पन्न होने वाली बदबू से भी बच जाते हैं।
#3
स्लाइड्स फुटवियर
आमतौर पर यह फुटवियर्स साइड्स बैकलेस, ओपन-टो और फ्लैट होते हैं और फ्लैट स्ट्रैपी सैंडल की तरह ही पहनने में आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं।
आजकल मार्केट में कई तरह के रंग और डिजाइन में स्लाइड्स फुटवियर उपलब्ध हैं। आप अपनी पसंद और आउटफिट को देखते हुए इनका चयन कर सकते हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं।
वैसे गर्मियों के लिहाज से सफेद और हल्के रंग के स्लाइड्स फुटवियर का चयन करना बेहतरीन है।
#4
म्यूल फुटवियर
म्यूल गर्मियों के लिए एकदम सही फुटवियर हैं।
यह एक तरह के जूते ही होते हैं, जो एड़ी की तरफ से खुले होते हैं और अधिकतर म्यूल फुटवियर मुलायम फैब्रिक्स से बने होते हैं।
इन दिनों बाजार में कई तरह की हिल्स और फ्लैट्स में म्यूल फुटवियर्स मौजूद है, जिन्हें आप अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार खरीदकर अपने वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट्स के साथ टिमअप करके पहन सकते हैं।