
शिक्षक दिवस के मौके पर अपने अध्यापक या अध्यापिका को दें ये गिफ्ट
क्या है खबर?
हर साल 05 सितंबर को पूरे भारत में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
बता दें कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन बेहतरीन शिक्षक और स्कॉलर थे और जब वे 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने थे, तब से उनके सम्मान में जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
ऐसे खास मौके पर अगर आप अपने शिक्षक को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये आईडियाज आपके काम आ सकते हैं।
#1
गणेश या फिर सरस्वती की प्रतिमा
जहां भगवान गणेश बुद्धिमता के प्रतीक माने जाते हैं, वहीं मां सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है। इसलिए शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक को इनमें से किसी की भी प्रतिमा को भेंट करना बहुत अच्छा है।
इसके लिए आप बाजार जाए बिना ऑनलाइन मंगवाकर शिक्षक को भेंट कर सकते हैं। निश्चित रूप से आपके शिक्षक को भगवान गणेश या फिर मां सरस्वती की प्रतिमा अवश्य पसंद आएंगी।
#2
गिफ्ट हैम्पर
अगर आप अपने किसी अध्यापक को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो मार्केट में उनके लिए कई तरह के अच्छे गिफ्ट हैम्पर मौजूद हैं, जिनमें परफ्यूम, रिंग चेन, पेन और वॉलेट जैसे आइटम्स शामिल होते हैं।
वहीं, अगर आप अपनी किसी अध्यापिका को कोई अच्छा सा गिफ्ट हैम्पर गिफ्ट करना चाहते हैं तो उन्हें अच्छी क्वालिटी की लेटेस्ट मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं।
यकीनन ऐसे गिफ्ट हैम्पर आपके शिक्षक को काफी पसंद आएंगे।
#3
फोटो फ्रेम्स
फोटो फ्रेम्स हमेशा घर की दीवारों को खूबसूरत बनाते हैं और आजकल तो इनके कई अलग-अलग तरह के डिजाइन्स भी मार्किट में मिलते हैं।
बता दें कि वॉल डेकोरेशन वाले फोटो फ्रेम्स, मैग्नेटिक फोटो फ्रेम्स, डिजिटल फोटो फ्रेम्स आदि ऐसी चीजें हैं, जिनकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती।
इसलिए आप अपने शिक्षक को उनकी फोटो लगाकार ये भी गिफ्ट कर सकते हैं। यकीनन इस तरह के फोटो फ्रेम्स आपके शिक्षक को बेहद भाएंगे।
#4
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स
बेशक मार्केट जाकर आप गिफ्ट नहीं खरीद सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन के जरिए तो ऐसा कर ही सकते हैं।
इससे हमारा मतलब यह है कि आप अपने शिक्षक को शिक्षक दिवस के मौके पर कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं।
इसमें फैशन एसेसरीज से लेकर ऑफिस टेबल एक्सेसरीज तक कुछ भी शामिल हो सकता है। आप चाहें तो अपने शिक्षक को कोई कस्टमाइज्ड टी-शर्ट भी दे सकते हैं।
बता दें कि कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स आपको काफी सस्ते दाम में मिल सकते हैं।