CBSE शिक्षक और प्रधानाचार्य पुरस्कार 2019 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, मिलेंगे 50,000 रुपये
हमारे देश में शिक्षकों को माता-पिता के समान माना जाता है और उन्हें सम्मान देने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षक और प्रधानाचार्य पुरस्कार 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत चयनित शिक्षक और प्रधानाचार्य को आगामी 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। अगर आप CBSE से संबद्ध किसी भी स्कूल में शिक्षक या प्रधानाचार्य हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
CBSE शिक्षक या प्रधानाचार्य पुरस्कार 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई और यह 10 जुलाई तक चलेगी। इसके तहत चयन किए गए शिक्षक और प्रधानाचार्य को 50,000 रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। बता दें कि विजेताओं का चयन उनके अनुभव, आयु, शैक्षिक योग्यता और उसमें प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पुरस्कार के लिए आवेदन के लिए सिर्फ CBSE स्कूल में शिक्षक या प्रधानाचार्य होना ही काफी नहीं है। शिक्षक के तौर पर आवेदन करने के लिए आपको CBSE के स्कूल में पढ़ाने का कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं प्रधानाचार्य के लिए इस पद पर कम से कम पांच साल का अनुभव होना अनिवार्य है। रिटायर्ड शिक्षक और प्रधानाचार्य इसके लिए पात्र नहीं हैं।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होना। अब होम पेज पर आपको इसके लिए लिंक दिखाई देगा। वहीं क्लिक हेयर पर टैंप करें। ऐसा करने पर आप CBSE शिक्षक और प्रधानाचार्य पुरस्कार पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। वहां कंटिन्यू पर टैंप करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें रजिस्टर पर जाएं और मांगे जा रहे विवरण दर्ज कर रिजस्टर करें। अब आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें नोटिस
इसकी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिस देख सकते हैं। साथ ही आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर बस एक टैप कर भी नोटिस पढ़ सकते हैं। नोटिस के लिए यहां और आवेदन के लिए यहां टैप करें।