बालों में गांठ पड़ने और उन्हें उलझने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर आपके बालों में बार-बार गांठ बन जाती है या फिर ये काफी उलझते हैं तो आपको अपने बालों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए। आमतौर पर जिन लोगों के बाल घुंघराले या फिर रूखे होते हैं, उन्हें इन समस्याओं का सामना अधिक करना पड़ता है। कभी-कभी हेयर केयर से जुड़ी कुछ गलतियां भी इनका कारण बनती हैं। खैर वजह चाहें जो भी हो, आप चाहें तो इन तरीकों को अपनाकर अपने बालों को इन समस्याओं से बचता सकते हैं।
हाइड्रेटिंग शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं
अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों में गांठें न बनें और समय के साथ इनका उलझना भी खत्म हो जाए तो इसके लिए अपने सिर को हाइड्रेटिंग शैंपू से धोएं। वहीं इसके बाद अपने बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि यह बालों को नमी देने में सहायक है जिससे बालों में गांठ लगना और इनका उलझना काफी कम हो सकता है। हालांकि कंडीशनर का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि यह हानिकारक रसायन युक्त न हो।
डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क करें इस्तेमाल
बालों में पड़ने वाली गांठ और उलझन को दूर करने के लिए समय-समय पर डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क का भी इस्तेमाल करते रहें। बेहतर होगा कि आप हफ्ते में एक-दो बार ऑयल बेस्ड हेयर मास्क का इस्तेमाल करें और इसे लगाने के 10 से 15 मिनट के बाद अपने बालों को धोएं। फिर बालों को प्राकृतिक तरीके से सुखाएं। यह स्टेप न सिर्फ बालों को उलझने से बचाएगा बल्कि बालों को अधिक मजबूत बनाकर उन्हें टूटने से भी रोकेगा।
हेयर केयर रूटीन में शामिल करें सीरम
बालों में लगने वाली गांठ और उलझन से छुटकारा पाने के लिए अपने हेयर केयर रूटीन में हेयर सीरम को शामिल करना भी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह आपके बालों को नमी प्रदान करेगा और बालों में एक शाइन एड करता है जिससे आपके बाल गांठ और उलझन से बच सकते हैं। इसलिए जब भी आप अपने बालों को धोएं तो उसके बाद उन पर सीमित मात्रा में एक हाइड्रेटिंग हेयर सीरम जरूर लगाएं।
सही होना चाहिए हेयर ब्रश
अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके बाल गांठ पड़ने और उलझने से टूटें तो इन्हें संवारने के लिए सही हेयर ब्रश यानि कंघी का चयन करना जरूरी है। इन समस्याओं से बचने के लिए बालों को चौड़े दांते वाली कंघी, पैडल ब्रश या डिटैंगलर ब्रश से संवारना काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा जब भी आपको अपने बाल सुलझाने हों तो पहले उंगलियों की मदद से बालों को सुलझाएं और इसके बाद ही कंघी का इस्तेमाल करें।