आप इन तरीकों से कर सकते हैं स्थानीय शिल्प कलाकारों की मदद, बढ़ जाएगी उनकी आमदनी
क्या है खबर?
जैसे-जैसे आधुनिकता बढ़ रही है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बोल-बाला हो रहा है, वैसे-वैसे स्थानीय शिल्प कलाकारों का रोजगार खतरे में पड़ रहा है।
लोग ऑनलाइन खरीदारी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिस कारण स्थानीय कलाकारों को काम नहीं मिल रहा। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनकी कला का सम्मान करते हुए उनकी मदद करें, जिससे उनकी आमदनी बढ़ सके।
इन तरीकों से आप स्थानीय शिल्प कलाकारों का रोजगार बढ़ा सकते हैं।
#1
स्थानीय बाजार से मिट्टी के बर्तन खरीदें
हम सभी के घर के पास कोई न कोई ऐसा बाजार जरूर होता है, जहां स्थानीय कुम्हार अपना सामान बेचने आते हैं। ये मंझे हुए कलाकार होते हैं, जिन्हें पॉटरी की कला में महारत हासिल होती है।
ये अपनी प्रतिभा और मेहनत के जरिए मिट्टी के कुल्हड़, मटके, गिलास या हंडिया जैसे बर्तन बनाते हैं। आपको इन कुम्हारों के पास से मिट्टी के बर्तन खरीदने चाहिए।
ये बर्तन आपकी सेहत को फायदा पहुंचाएंगे और कलाकारों की आमदनी भी बढ़ जाएगी।
#2
जूट से बने थैले ही इस्तेमाल करें
भारत में कई ऐसे कलाकार हैं, जो अपने हाथों से बेहद खूबसूरत जूट वाले थैले बना लेते हैं। आप इन थैलों को खरीदकर उनकी कला का आदर कर सकते हैं।
ये थैले प्लास्टिक की पन्नियों का बढ़िया विकल्प होते हैं, जो स्टाइलिश भी होते हैं। ये पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और अधिकांश ब्रांडों की तुलना में उनकी लागत आधी से भी कम होती है।
इन थैलों को कई सालों तक उपयोग में भी लाया जा सकता है।
#3
स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाए गए जेवर पहनें
हमारे देश में कई तरह के जेवर बनते हैं, जिनका निर्माण हाथों से किया जाता है। कारीगर अपनी कला से इनमें जान झोंक देते हैं और इन्हें पहनने पर लुक आकर्षक और शानदार बन जाता है।
अगर आप भी जेवरों की शौकीन हैं तो स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाए गए कड़े, बालियां, हार और चूड़ियां आदि खरीदें।
इन्हें खरीदने से स्थानीय कलाकारों की आमदनी तो बढ़ेगी ही, साथ ही आपके लुक में भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिल जाएगी।
#4
उनकी कला को इंटरनेट पर डालें
स्थानीय शिल्प कलाकारों की मदद करने का सबसे आसान तरीका होता है उनसे सामान खरीदना। हालांकि, आप उनका व्यापार बढ़ाने के लिए उनकी कला को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रदर्शित भी कर सकते हैं।
उनसे सामान लेकर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालें या उनसे बात-चीन करते हुए उनकी कला का वीडियो साझा करें।
इससे देखने वाले लोग भी उनकी कला की और आकर्षित होंगे और उनसे सामान खरीदने के लिए जाएंगे।