डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहतरीन हैं उत्तर भारत की ये जगहें
क्या है खबर?
शादी का सीजन अपने शबाब पर है। ऐसे में शादी के लिए सही जगह का चुनाव करना, कोई आसान काम नहीं है।
अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार उत्तर भारत की इन शानदार जगहों पर जरूर नजर डाल लें। सच मानिए आपकी शादी शानदार होगी।
आइए आज हम आपको उत्तर भारत की ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताते हैं, जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत ज्यादा खूबसूरत साबित होगीं।
#1
पहलगाम, जम्मू और कश्मीर
डेस्टिनेशन वेडिंग के सपने देखने वालों के लिए जम्मू और कश्मीर में पहलगान एक बेहतरीन जगह है। दरअसल, यहां का प्रकृति नजारा आपकी शादी के वातावरण को बहुत ही खूबसूरत बना देगा।
अगर चाह यह है कि आपकी शादी एक्सक्लूसिव हो और उससे बेहतरीन यादें संजोई जा सकें तो यकीन मानिए आपके लिए पहलगान परफेक्ट जगह है।
खास बात तो यह है कि इस जगह पर खींची गई शादी की फोटो और वीडियो एकदम किसी फिल्म का सीन लगेगीं।
#2
जयपुर, राजस्थान
अगर आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग में शाही अंदाज चाहते हैं तो इसके लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर से ज्यादा अच्छी जगह कोई और हो ही नहीं सकती है।
आप यहां अपने बजट और थीम के अनुसार वेडिंग साइट का चयन कर सकते हैं। वहीं, यहां आपको हवेली से लेकर रॉयल प्लेस तक, सब कुछ किराए पर मिल जाएगा।
जयपुर के अलावा राजस्थान में ही स्थित उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर जैसी जगहें भी डेस्टिनेशन वेडिंग एकदम परफेक्ट हैं।
#3
मसूरी, उत्तराखंड
अगर आप गर्मियों के दौरान डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो सच मानिए आपके लिए उत्तराखंड में स्थित मसूरी एक बेहतरीन जगह है।
मसूरी कपल्स के लिए सबसे मशहूर हिल स्टेशनों में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण जाना जाता है।
यहां खूबसूरत पहाड़ियों की बीच कई रिजोर्ट्स और होटल्स हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से बुक कर सकते है।
#4
ऋषिकेश, उत्तराखंड
उत्तराखंड में पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत की सबसे अच्छी जगह मानी जाती है।
खुले आकाश के नीचे पवित्र गंगा नदी के तट पर फेरे लेना आपके यादगार लम्हों में से एक होगा।
यहां कई ऐसे होटल और रिजोर्ट्स मौजूद हैं, जो शादी की थीम और बेहतरीन दृश्य प्रदान करते हैं।
नोट: आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोई भी जगह चुनें, लेकिन इसके लिए एक वेडिंग प्लानर जरूर बुक करें।