डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग काफी चलन में है, जिसके तहत बहुत लोग अपनी पसंदीदा जगह पर शादी करने का प्लान करते हैं। अगर आप भी वेडिंग डेस्टिनेशन का प्लान बना रहे हैं तो बहुत जरूरी है कि इस बारे में पूरी जानकारी रखें, क्योंकि आधी-अधूरी जानकारी कई समस्याओं का कारण बन सकती हैं। चलिए फिर आज हम आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग बेहद ही खास बन सके।
बजट में हो डेस्टिनेशन वेडिंग
डेस्टिनेशन वेडिंग अलग है तो इसके हिसाब से खर्चे भी अलग होंगे, इसलिए इसको लेकर पहले से ही तैयार रहें और कोशिश करें कि सब कुछ बजट में हो। सभी खर्चों को सामने रखें ताकी बात आपके हाथ से बाहर न हों। इसके अलावा आप मेहमानों के लिए भारतीय व्यंजनों की व्यवस्था करना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसी तरह के होने वाले खर्चों के बारे में पूरी जानकारी रखें।
जगह का करें चयन
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप शादी के लिए जगह पहले ही चुन लें। इसके साथ ही यह भी देखें कि क्या उस जगह पर सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं या नहीं। इसके अलावा वहां रहने और खाने-पीने से लेकर सभी व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी को इकट्ठा कर लें, ताकि आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। साथ ही शादी के लिए अन्य व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखें।
को-ओर्डिनेटर और प्लानर
जब आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह पर पहुंच जाएं तो इसके बाद सबसे पहले किसी अच्छे को-ओर्डिनेटर या फिर प्लानर से संपर्क करें और तैयारियों से जुड़ी उनको हर बात ठीक से समझा दें। वहीं, अगर आप दूसरे देश में शादी कर रहे हैं तो वहां की कई चीजों को-ओर्डिनेटर और प्लानर की मदद से काफी आसानी से संभाला जा सकता है। साथ ही मंडप से लेकर गेस्ट के पहुंचने तक से जुड़ी अपडेट को-ओर्डिनेटर आपको देते रहेंगे।
शादी से पहले करें विजिट
डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह या फिर होटल की पूरी जानकारी से अपडेट रहने के लिए बेहतर होगा कि आप एक या दो बार पसंद की हुई जगह पर जाकर वहां की तैयारियों को देख लें। बेहतर होगा कि आप शादी की तारीख से पहले एक बार जाकर जगह को अच्छी तरह देख लें। अगर आप दूसरी बार नहीं जा सकते हैं तो कोशिश करें कि शादी से एक हफ्ते पहले वहां पहुंच जाएं, ताकि छोटी-मोटी समस्याओं से निपट सके।