IRCTC का नया नियम: प्रस्थान से चार घंटे पहले बदलें बोर्डिंग स्टेशन
क्या है खबर?
ट्रेन का टिकट कंफर्म है, लेकिन आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलना चाहते हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। जी हाँ अब आप ऐसा कर सकते हैं।
इंडियन रेलवे केटरिंग कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने हाल ही में इस संबंध में कई नियम पेश किए हैं।
परिवर्तनों के अनुसार, यात्रियों को चार्ट तैयार होने से पहले यानी प्रस्थान से चार घंटे पहले अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलने की अनुमति होगी।
इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे देखें।
शुल्क
पुराने स्टेशन से बोर्डिंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं
15 मार्च को परिचालित IRCTC के रेलवे बोर्ड के अनुसार, किसी भी यात्री को अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलने के बाद भी पुराने बोर्डिंग स्टेशन से चढ़ने का विकल्प होगा।
सबसे हैरानी की बात यह है कि इसके लिए यात्री को कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा।
हालाँकि, इसकी अनुमति केवल उसी समय दी जाएगी, जब आपकी आपके पुराने स्टेशन से आपकी पुरानी बर्थ/सीट किसी अन्य यात्री को आवंटित नहीं की गई हो।
प्रक्रिया
ऐसे बदल सकते हैं आप अपना बोर्डिंग स्टेशन
बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए खिड़की टिकट की हार्ड कॉपी के साथ यात्री को उस स्टेशन को अनुरोध लिखना होगा, जहाँ से उस ट्रेन की शुरुआत होती है।
वहीं, जिन यात्रियों के पास ई-टिकट है, वो बोर्डिंग स्टेशन में परिवर्तन करने के लिए चार्ट जारी करने से पहले IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने बोर्डिंग स्टेशन को बदलने के लिए रेलवे के इंक्वायरी नंबर 139 पर भी कॉल कर सकते हैं।
नियम
केवल एक बार बदलाव करने का होगा विकल्प
विशेषरूप से यात्रियों को केवल एक बार बोर्डिंग स्टेशन में परिवर्तन करने की अनुमति होगी।
मौजूदा नियमों के अनुसार, किसी भी यात्री को निर्धारित प्रस्थान समय से 24 घंटे पहले बदलाव की अनुमति है।
यह भी कहा गया है कि अगर किसी का टिकट ज़ब्त किया गया है या PNR के लिए 'VIKALP' विकल्प के साथ है, तो बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव संभव नहीं है। हालाँकि नए नियम में यह बदलाव होगा या नहीं, अभी नहीं कहा जा सकता है।
स्थिति
IRCTC की वेबसाइट पर अभी नहीं दिखती परिवर्तनों की स्थिति
बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव का यह नया नियम उन लोगों के लिए भी लागू है, जिन्होंने 'तत्काल' कोटा के तहत टिकट ख़रीदा है।
उपरोक्त परिवर्तनों के बारे में जो भी बताया और समझाया गया, वो 01 मई से लागू होने वाले थे।
हालाँकि, वो लागू हुए हैं या नहीं, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है, क्योंकि IRCTC की वेबसाइट अभी भी पहले जैसी ही है। यहाँ तक की IRCTC के डिजिटल सहायक 'Disha' द्वारा भी यही जानकारी मिली है।