इंतजार के बाद पाकिस्तान से भारत वापस लौटे बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन, देखें तस्वीरें
क्या है खबर?
दिनभर के इंतजार के बाद आखिरकार विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारत वापस लौट आए हैं।
पाकिस्तान की तरफ से कागजी कार्रवाई में देरी किए जाने के कारण उनकी वापसी में समय लगा।
वाघा बॉर्डर पर उन्हें लेने के लिए वायुसेना के बड़े अधिकारी मौजूद थे। यहां से उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जाएगा।
उनके स्वागत के लिए अटारी पर भारी भीड़ मौजूद थी। लोग हाथों में तिरंगा लेकर अभिनंदन की वापसी की खुशी का इजहार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन
IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman at Wagah-Attari border pic.twitter.com/WGz0LaNvX3
— ANI (@ANI) March 1, 2019
सुरक्षा व्यवस्था
सीमा पर सुरक्षा कड़ी, बीटिंग रिट्रीट हुई रद्द
अभिनंदन की वापसी के मौके को देखते हुए सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया था।
सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और उन्हें तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
वाघा स्थित अटारी बॉर्डर पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए आज बीटिंग रिट्रीट को रद्द कर दिया गया था।
अभिनंदन के आने की खबर फैलने के बाद अटारी बॉर्डर पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।
ट्विटर पोस्ट
वाघा बॉर्डर का दिन का नजारा
Visuals from Attari-Wagah border; Wing Commander #AbhinandanVarthaman to be received by a team of Indian Air Force. pic.twitter.com/C4wv14AEAd
— ANI (@ANI) March 1, 2019
अभिनंदन
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान का पीछा कर रहे थे अभिनंदन
अभिनंदन ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को खदेड़ने के लिए मिग-21 में उड़ान भरी थी।
उन्होंने एक पाकिस्तानी जेट F-16 को मार गिराया था। इस कार्रवाई में उनके मिग-21 को भी नुकसान पहुंचा और वे पाकिस्तान में लैंड हो गए।
इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
विंग कमांडर की वापसी को लेकर पाकिस्तान पर भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी भारी दवाब था।
पाकिस्तान
पाकिस्तान पर था भारी दवाब
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आई तनातनी के बीच दोनों देशों के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की थी। जिसके बाद दोनों देश तनाव को कम करने को तैयार हुए।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान शांति की पहल करते हुए भारतीय वायुसेना के पायलट को रिहा करेगा।
वापसी
विशेष विमान से अभिनंदन की वापसी चाहता था भारत
भारत विंग कमांडर अभिनंदन को विशेष विमान से स्वदेश लाना चाहता था, लेकिन पाकिस्तान से इसकी इजाजत देने से मना कर दिया है।
NDTV की खबर के मुताबिक, भारत अभिनंदन को वायुसेना के विशेष विमान से वापस लाना चाहता था, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली।
सरकार उनकी वापसी को मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहती थी और वह नहीं चाहती कि उनकी वापसी के समय मीडिया उनसे सवाल-जवाब करे।
जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ की है। तमिलनाडु में एक रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर भारतीय को गर्व है कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु से हैं।
ट्विटर पोस्ट
विंग कमांडर पर गर्व- प्रधानमंत्री मोदी
PM Narendra Modi in Kanyakumari,Tamil Nadu: Every Indian is proud that the brave Wing Commander #Abhinanadan is from Tamil Nadu pic.twitter.com/xUkmAhV5MO
— ANI (@ANI) March 1, 2019
अभिनंदन के पिता
रिटायर्ड एयर मार्शल के बेटे हैं अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन के पिता भी भारतीय वायुसेना में तैनात थे। उनके पिता एयर मार्शल (रिटायर्ड) सिम्हाकुट्टी वर्तमान बतौर लड़ाकू पायलट 1973 में वायुसेना से जुड़े थे।
करगिल युद्ध के समय वे ग्वालियर एयरफोर्स बेस पर मुख्य ऑपरेशन अधिकारी थे, जहां से उन्होंने मिराज 2000 एयरक्राफ्ट को ऑपरेट किया था।
इस एयरक्राफ्ट ने युद्ध जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मिराज 2000 ने ही हाल ही में पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक भी की थी।
जानकारी
अभिनंदन के माता-पिता का फ्लाइट में जोरदार स्वागत
अभिनंदन के माता-पिता उनको लेने के लिए जब चेन्नई से फ्लाइट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंते तो लोगों ने ताली बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। देर रात लगभग 01:30 बजे वे दिल्ली पहुंचे और यहां से फ्लाइट लेकर वे अमृतसर पहुंचे।
ट्विटर पोस्ट
अभिनंदन के माता-पिता का स्वागत
जब अभिनंदन के माता पिता चेन्नई से दिल्ली पहुँचे तो फ्लाइट में मौजूद सभी लोगों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया,दिल्ली से वो सीधा फ्लाइट से अमृतसर के लिए निकल गए pic.twitter.com/jduYawz0Pr
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) March 1, 2019
कहानी
सच हो गई फिल्मी कहानी!
इसे महज संयोग कहा जा सकता है कि अभिनंदन के पिता ने जिस फिल्म के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई थी, वह अब सच में हो गया है।
दरअसल, अभिनंदन के पिता ने मणिरत्नम की फिल्म 'कतरू वेलियिदाई' की फिल्म के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई थी।
यह फिल्म भारतीय पायलट की कहानी है, जिसका विमान सीमापार गिर जाता है और वह पाकिस्तान की जेल में कैद हो जाता है।
आखिर में वह सकुशल भारत लौट आता है।