
खौफ में परवेज मुशर्रफ, कहा- पाकिस्तान ने परमाणु बम गिराया तो भारत हमें खत्म कर देगा
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि भारत एक ही झटके में 20 परमाणु बमों से पाकिस्तान को तबाह कर सकता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर एक परमाणु बम छोड़ता है तो भारत 20 बम छोड़कर पाकिस्तान को नष्ट कर देगा।
सऊदी अरब में प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने ये बातें कही।
बता दे, पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव चरम सीमा पर है।
बयान
मुशर्रफ को सता रहा है डर?
मीडिया से बात करते हुए मुशर्रफ ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गए है। अगर हम भारत पर एक परमाणु बम से हमला करते हैं तो पड़ोसी देश 20 परमाणु बम से हमला कर हमें खत्म कर देगा।"
मुशर्रफ ने कहा, "ऐसी स्थिति में हमें 50 (परमाणु) बम से हमला करना होगा ताकि वे 20 बम से हमला न कर पाए। क्या आप 50 बमों से पहले हमला करने को तैयार हैं?"
जानकारी
नवाज शरीफ का तख्तापलट कर सत्ता में आए थे मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ 1999 में तत्कालीन राष्ट्रपति नवाज शरीफ का सैन्य तख्तापलट कर खुद राष्ट्रपति बने थे। इसके बाद वे 9 साल तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। फिलहाल ने सऊदी अरब में निर्वासन की जिंदगी जी रहे हैं।
बयानबाजी
रिश्तों में तनाव जारी
मुशर्रफ का यह बयान पुलवामा हमले के लगभग सप्ताह भर बाद आया है, जब दोनों देशों में जमकर बयानबाजी का दौर चल रहा है।
इससे पहले पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो उसका मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा।
बता दें, 14 फरवरी को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।
जानकारी
जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार को CRPF काफिले की बस से टकरा दिया था।
बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बोले- शांति चाहता है पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन भारत युद्ध का उन्माद फैला रहा है।
कुरैशी ने कहा कि भारत अपना रूख बदले और पाकिस्तान पर बुरी नजर न डालें।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तनाव को खत्म करने की कोशिश कर रहा है और उसने इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी भी लिखी है।
बता दें, हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिशें तेज की हुई हैं।
मुश्किल में पाकिस्तान
हमले के बाद चौतरफा घिरा पाकिस्तान
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान आतंकियों को सरंक्षण देने के मामले में बुरी तरह घिर चुका है।
भारत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को दिया मोस्ट फेवर्ड नेशऩ (MFN) का दर्जा वापस ले लिया और अपना उच्चायुक्त को वापस बुला लिया।
संयुक्त राष्ट्र ने भी इस हमले की कड़ी निंदा कर दोषियों को सजा की मांग की है।
वहीं चीन की मौजूदगी वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी जैश का नाम लेकर पुलवामा हमले की निंदा की है।