Page Loader
उत्तर-पश्चिम भारत में जनवरी में हुई 123 साल में दूसरी सबसे कम बारिश
1901 साल में जनवरी में उत्तर-पश्चिम भारत में दूसरी बार सबसे कम बारिश हुई

उत्तर-पश्चिम भारत में जनवरी में हुई 123 साल में दूसरी सबसे कम बारिश

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2024
11:30 am

क्या है खबर?

सर्दियों में बारिश कितनी कम हो गई है, इसका खुलासा भारतीय मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों से हुआ। इंडिया टुडे के मुताबिक, IMD ने जनवरी, 2024 के लिए बारिश के आंकड़े जारी किए हैं। इनमें पता चला कि जनवरी में पूरे देश में 7.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1901 के बाद से नौवीं सबसे कम बारिश है। उत्तर-पश्चिम भारत में सिर्फ 3.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1901 के बाद दूसरी सबसे कम बारिश है।

बारिश

किन राज्यों में हुई कम बारिश?

IMD के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में शामिल दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश आदि में 1901 के बाद 2024 में 123 साल में दूसरी सबसे कम 3.1 मिमी बारिश हुई। यह मानक स्तर से काफी नीचे है। इससे पहले देश में वर्ष 2007, 2018 और 1946 में जनवरी में सबसे कम बारिश दर्ज की गई थी। इसके विपरीत दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में 18.2 मिलीमीटर वर्षा देखी गई, जो 1901 के बाद से 22वीं सबसे अधिक है।

मौसम

उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी की संभावना

भले ही इस साल जनवरी में बारिश कम हुई हो, लेकिन IMD ने संभावना जताई है कि अगले कुछ दिन उत्तर भारत के राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर घाटी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तरी राज्यों में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान में 4 फरवरी तक छिटपुट बारिश के आसार हैं।